कॉम्प्लेक्स के पास वृद्ध का शव मिला

By AV NEWS

उज्जैन। रामघाट पुलिस चौकी के पास स्थित कॉम्प्लेक्स के बाहर से महाकाल थाना पुलिस ने अज्ञात वृद्ध का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि वृद्ध की उम्र 60-65 वर्ष के लगभग प्रतीत हो रही है। उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।

सब्जी मंडी में मां-बेटे की पिटाई

उज्जैन। हामूखेड़ी में रहने वाली महिला अपने बेटे के साथ चिमनगंज थोक सब्जी मंडी में खरीदी करने गई थी जहां दुकान संचालक ने उनके साथ मारपीट कर दी। वह अपने पति के साथ चिमनगंज थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। हामूखेड़ी निवासी सपना चंद्रावत पति कमल अपने बेटे राज चंद्रावत के साथ चिमनगंज सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गई थी।

सपना ने बताया कि चौधरी नामक सब्जी दुकान संचालक से उसने थोक में सब्जी खरीदी और रुपए दिए। 10 रुपए कम देने पर उसने सब्जी रखने के कैरेट से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए बेटे राज को भी उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा। इसी प्रकार नवीन रावल पिता महेन्द्र रावल निवासी मंगल सागर कालोनी के साथ बदमाश ने मारपीट करते हुए 500 रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर बदमाश ने नवीन की कार में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Share This Article