उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र में रहने वाली सास बहू को जेठ ने लट्ठ से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस उपचार के लिए महिला व जेठ को अस्पताल लेकर पहुंची।
सुरजनवासा निवासी छायाबाई पति बनेसिंह ने बताया जमीन को लेकर जेठ रतन से विवाद है। सुबह उसका पति बाहर गया था। तभी जेठ ने गाली-गलौज शुरू की। सास सौरमबाई समझाने गई तो रतन ने लट्ठ से हमला कर दिया। उसने छायाबाई का लट्ठ से सिर फोड़ दिया। छाया के बेटे ने पत्थर से रतन पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में चोट लगी।
हफ्ता नहीं देने पर दो लोगों के साथ मारपीट
उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में हफ्ता वसूली को लेकर दो लोगों के साथ बदमाशों ने मारपीट की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया पंवासा में रहने वाला अशोक पिता गेंदालाल राठौर पुरानी कलाली के पास प्रताप नगर गया था। यहां सूरज वासेन ने अशोक से शराब के रुपए मांगे। नहीं देने पर बदमाश ने बाइक की चाबी से हमला कर घायल कर दिया। इसी प्रकार भेरूपुरा निवासी शंकरलाल पिता लालू खींची से बदमाश ने शराब पीने के रुपए मांगे। शंकरलाल घर के बाहर खड़ा था तभी बदमाश ने उस पर पत्थर से हमला कर मारपीट की।