पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
उज्जैन। पत्नी के साथ बाइक पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर है। बोलखेड़ा झारडा निवासी 40 वर्षीय जीवन सिंह रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने मोडकखेड़ा जा रहा था। उसके साथ पत्नी भारत बाई भी थी।
वह अपनी बाइक से कपेली गांव से गुजर रहा था तभी सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने जीवन सिंह की बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में भारतबाई की मृत्यु हो गई। जीवन का प्राइवेट अस्पताल में उपचार जारी है। परिजन ने बताया कि जीवन के तीन बच्चे हैं वह मजदूरी करता था।
रंगदारी करते हुए बदमाश ने युवक को चाकू मारे
उज्जैन। एकता नगर में तीन बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने बताया कि ग्राम चक आगर रोड निवासी जितेन्द्र पिता घीसा किसी काम से एकता नगर आगर रोड गया था उसे रास्ते में खिलचीपुर नाका निवासी धर्मेन्द्र पिता कालूराम ने रोका और रंगदारी करते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया। जितेन्द्र ने धर्मेन्द्र व उसके दो साथियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।