12 वर्ष के बालक को पूरे परिवार ने घर में बंद कर लोहे की स्केल से पीटा

By AV NEWS

पिता से लेना थे रुपये, उसके बेटे का पूरा शरीर कर डाला चोटिल…

उज्जैन। रुपयों के लेनदेन में एक ही परिवार के 5 सदस्यों द्वारा 12 वर्षीय बालक के साथ अमानवीय तरीके से ऐसे मारपीट की गई कि उसके शरीर का एक भी अंग घाव से अछूता न रहा। घायल बालक को लेकर पिता चिमनगंज थाने पहुंचा तो बोला पुलिस को पहले ही आवेदन दिया था, यदि पुलिस कार्रवाई करती तो बेटे के साथ ऐसी हरकत न हो पाती।

मैंने रुखसाना पति इब्राहिम निवासी खिलचीपुर पुलिया के यहां कुछ माह पहले मकान बनाया था। छत भरने के लिये सेंटिंग लगाई थी। मकान का काम होने के बाद भी रुखसाना व उसके परिजन सेंटिंग निकालने नहीं दे रहे थे। बार-बार विवाद होने के चलते मैंने 6 मार्च को चिमनगंज थाने में आवेदन दिया कि रुखसाना और उसके परिजन सेंटिंग निकालने नहीं दे रहे और रुपयों की मांग कर रहे हैं नहीं तो जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

पुलिस ने आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की। सुबह 8.30 बजे के करीब मेरा बेटा चिराग 12 वर्ष बुआ के घर जा रहा था तभी रुखसाना ने अपने बेटे तोहिद, एक बेटी व सास के साथ चिराग को घर में बुलाया व दरवाजा बंद कर उसके साथ लोहे की स्कैल, बेल्ट से पीटा। सभी लोगों द्वारा एक साथ मिलकर पीटने से बेटे का पूरा शरीर चोटिल हो गया। सिर से लेकर पैर तक घाव के निशान थे। मैं घायल बेटे को लेकर रुखसाना व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने चिमनगंज थाने आया हूं। घायल बेटा थाने में बैठा है और पुलिस टीम मारपीट करने वालों को पकडऩे गई है। -जैसा कि घायल चिराग के पिता दीपक ने बताया

इनका कहना

बालक के साथ मारपीट हुई है। मामले में दूसरे पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने ला रहे हैं। दोनों पक्षों की बात सुनकर आगे की कार्रवाई करेंगे। बालक के पिता ने पूर्व में कोई आवेदन दिया था इसकी जानकारी मुझे नहीं है और न ही उक्त मामला मेरे संज्ञान में आया था। हितेश पाटिल थाना प्रभारी चिमनगंज

Share This Article