Advertisement

विवाहिता को भगा ले जाने के आरोप में युवक के पिता को पीटा

उज्जैन। बिरलाग्राम थाना क्षेत्र स्थित ग्राम उमरना में विवाहिता को भगा ले जाने के आरोप में बुजुर्ग के साथ लट्ठ से जमकर मारपीट की गई। घायल का नाम गंगाराम पिता बालाराम प्रजापत (56) निवासी उमरना है। उसने बताया कि गांव में रहने वाले मुकेश पिता मांगीलाल परमार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को मेरा बेटा भगा ले गया है, जबकि यह झूठ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इसी बात को लेकर विवाद करते हुए गुरुवार को मुकेश परमार, रामसिंह, राकेश, मदन, राहुल, गोकुल, जालम सिंह, विक्रम सहित १० से 15 लोगों ने मेरे साथ लट्ठ से जमकर मारपीट की। इसमें हाथ फ्रैक्चर हो गया और सिर भी फूट गया। तत्काल परिजन नागदा में अस्पताल लेकर पहुंच जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को उज्जैन रैफर कर दिया गया। जहां चरक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

Advertisement

Related Articles