पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी’ का चोथा सीजन इस दिन होगा रिलीज

आजकल ओटीटी पर वेब सीरीज की भरमार रहती है। कॉमेडी हो, रोमांस हो या थ्रिलर, सभी जॉनर में आपको अलग-अलग वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी। ऐसी ही एक पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज है ‘महारानी’। इसके तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीनों ही सीजन को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिला है। अब इसका चौथा सीजन रिलीज के लिए तैयार है। वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और हुमा कुरैशी ने इस बार तीखे तेवर के सथ वापिसी की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस बार रानी भारती, बिहार के बाहर निकलकर दिल्ली की राजनीति में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। इस सीजन में क्या कुछ खास होने वाला है, नया सीजन कहां स्ट्रीम होगा और पिछले सीजन में कहानी कहां पर रुकी थी, चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
‘महारानी’ के चौथे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यह सीजन 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाला है। ट्रेलर को रिलीज करते हुए मेकर्स की तरफ से कैप्शन में लिखा गया था, ‘शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौट आई है..रानी इस बार अब तक की अपनी सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है। महारानी का चौथा सीजन अब 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।’
बता दें कि इस बार का ट्रेलर काफी दमदार है और रानी तीखे तेवर में नजर आ रही हैं। इस बार रानी प्रधानंत्री को धमकी दे रही हैं कि अगर वह उनके दुश्मनों के साथ मिलकर रानी को तंग करेंगे, तो उनका सिंघासन खींच लिया जाएगा। इसके बाद दिखाया जाता है कि रानी इस बार दिल्ली की राजनीति में कदम रखने जा रही हैं।
महारानी वेब सीरीज की कहानी, एक साधारण महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई कारणों के चलते राजनीति में प्रवेश करती हैं। रानी भारती की अपने परिवार, राजनीतिक दांव-पेंच और दुश्मनों से होने वाली जंग काफी मजेदार है और इसमें रानी के तीखे तेवर अब तक ऑडियंस को काफी पसंद आए हैं। सत्ता पर कब्जा करने की चुनौती, अपने अस्तित्व को बचाने की जंग और बदलते राजनीतिक गठजोड़ों के बीच, खुद को साबित करने की यह कहानी अब तक काफी दिलचस्प रही है। अब देखना होगा कि क्या ‘महारानी’ का चौथा सीजन ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं?










