रुपए लेकर दर्शन कराने में फरार इनामी आखिरी बदमाश ने किया कोर्ट में सरेंडर

पुलिस के कोर्ट में चालान पेश करने का इंतजार कर रहे थे आरोपी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन, पूजन, अभिषेक के नाम पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं से रुपए वसूलने के रैकेट का भंडाफोड़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया था। मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन 4 आरोपी फरार थे जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की बावजूद इसके पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। खास बात यह रही कि प्रकरण दर्ज होने के 90 दिनों बाद पुलिस ने कोर्ट में जैसे ही चालान पेश किया वैसे ही पुलिसिंग को चकमा देकर चारों फरार आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

यह था मामला

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह दिसंबर माह में महाकालेश्वर मंदिर के नंदीगृह में दर्शनों के लिए गए थे जहां अहमदाबाद व बस्ती के कुछ लोगों को अनाधिकृत तरीके से नंदीगृह में देखा। पूछताछ की तो पता चला कि उक्त लोग रुपए देकर भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक करने नंदीगृह तक आए थे।

कलेक्टर सिंह ने मामले की जांच कराई, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने महाकाल थाने में केस दर्ज कराया तो महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ जिसमें भस्म आरती से लेकर शयन आरती, शीघ्र दर्शन, अभिषेक, पूजन के नाम पर श्रद्धालुओं से रुपए वसूली की बात सामने आई। पुलिस ने प्रोटोकॉल प्रभारी, भस्म आरती प्रभारी, नंदीहॉल प्रभारी से लेकर सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों की गिरफ्तारी की। इसी मामले में 4 आरोपी केस दर्ज होने के बाद फरार हो गए थे जिनकी गिरफ्तारी पर एसपी ने ईनाम की घोषणा की। इधर पुलिस ने केस दर्ज होने के 90 दिन बाद कोर्ट में चालान पेश किया उसके दो दिन बाद सभी आरोपी जमानत पर छूट गए।

इनकी तलाश करती रह गई पुलिस: फरार इनामी दीपक मित्तल, आशीष शर्मा, पंकज शर्मा और विजेन्द्र यादव की पुलिस तलाश करती रह गई। पहले दीपक मित्तल ने कोर्ट में सरेंडर किया उसके बाद आशीष व पंकज शर्मा कोर्ट में पेश हुए और अब विजेन्द्र यादव ने भी सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि आशीष और पंकज को रिमांड के बाद जेल भेजा है। विजेन्द्र यादव रिमांड पर है। हालांकि चारों आरोपी से रिमांड पर पुलिस ने क्या पूछताछ की, उनसे क्या नई जानकारी मिली इसका खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।

Related Articles