Advertisement

इंग्लैंड की महापौर इंदौर की सड़कों पर निकली

सफाई व्यवस्था ,डोर टू डोर कलेक्शन जीटीएस स्टेशन की कार्यप्रणाली को समझा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

गेरार्ड क्रॉस टाऊन कॉउंसिल (बकिंघमशायर, इंग्लैंड) की महापौर है सुश्री प्रेरणा भारद्वाज

देश के सबसे स्वच्छ इंदौर शहर द्वारा किए जा रहे स्वच्छता नवाचारों का विस्तृत अध्ययन करने इंदौर पहुंची गेरार्ड क्रॉस टाऊन कॉउंसिल (बकिंघमशायर, इंग्लैंड) की महापौर सुश्री प्रेरणा भारद्वाज ,इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छता निरीक्षण किया ।

Advertisement

इस अवसर पर निगम के आला अधिकारी भी दौरे में सम्मिलित हुए विधानसभा पाँच के वार्ड 37 के क्लासिक पूर्णिमा पार्क कॉलोनी में हुए निरीक्षण में सुश्री प्रेरणा भारद्वाज ने कहा की हमारे शहर में सात दिन में एक बार कचरा कलेक्शन किया जाता है लेकिन इंदौर में एक दिन में दो बार कचरा कलेक्शन किया जाता है यह बड़ी बात है इतने बड़े शहर को स्वच्छ रखने में जो जनभागीदारी है वो तारीफ के काबिल है निरीक्षण के के दौरान प्रेरणा भारद्वाज ने क्षेत्रीय रहवासियों से चर्चा की ।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निरीक्षण के दौरान बताया कि किस तरह से नगर निगम का पूरा अमला काम करता है और कैसे जानता की भागीदारी, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता निगम अधिकारियों ,कर्मचारियों की मेहनत से इंदौर लगातार सात बार नम्बर वन बन रहा है, इंग्लैंड की महापौर द्वारा सफाई व्यवस्था ,डोर टू डोर कलेक्शन जीटीएस स्टेशन की कार्यप्रणाली को समझा।

Advertisement

Related Articles