बैटरी चोरी के आरोप में युवक को पकडक़र पीटा, पुलिसकर्मी ने भी बरसाए थप्पड़-डंडे

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दिए जांच के आदेश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। उज्जैन में बैटरी चोरी के आरोप में युवक की पिटाई का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें एक पुलिसकर्मी पहले युवक को पहले थप्पड़ मारता और बाद में उस पर डंडे बरसाता नजर आ रहा है। वीडियो में कुछ लोग युवक को पीटते हुए भी नजर आ रहे हैं। मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, वायरल वीडियो भैरवगढ़ क्षेत्र की खलाना मंडी का बताया जा रहा है। इसमें खंडवा जिले की पुनासा तहसील के बूंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को ट्रक की बैटरी चोरी करने के आरोप में भीड़ ने पकड़ा और उसकी पिटाई की। इसमें युवक कह रहा है कि उसे बैटरी उसके साथ काम करने वाले साथी ने दी थी और उसी ने कांच तोडक़र निकाली थी। बाद में एक पुलिसकर्मी भी उसे थप्पड़ मारते और डंडे से पीटता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने जीवाजीगंज सीएसपी पुष्पा प्रजापति को जांच सौंपी है।
इनका कहना : सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि खलाना मंडी के नाम से वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें संभवत: लोगों ने बैटरी चोरी के आरोप में किसी व्यक्ति को पकडक़र मारपीट की है। वीडियो में पुलिसकर्मी भी मारपीट करता नजर आ रहा है। दोनों की पहचान और घटना की वास्तविकता पता करने और वीडियो उज्जैन का है या नहीं, इसकी जांच की जिम्मेदारी सीएसपी जीवाजीगंज को सौंपी है।
प्रदीप शर्मा, एसपी