इंदौर रोड पर दो तालाब के पास से सीधे महाकाल भक्त जा सकेंगे
150 मकानों पर संकट, महापौर ने कहा मुआवजा दो या दूसरी जगह शिफ्ट करो…
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर में महाकाल क्षेत्र जाने के लिए अब नया मार्ग बनना शुरू हो गया है। दो तालाब के पास शिंदे नर्सिंग होम से हरिफाटक ब्रिज रोड पर निर्माणाधीन महाकाल भक्त के पास लोग पहुंच सकेंगे।
इसे 11 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। रोड निर्माण के निरीक्षण में महापौर मुकेश टटवाल ने हिदायत दी है कि पहले प्रभावित मकान मालिकों को उचित मुआवजा या दूसरी जगह शिफ्ट करना।
इसके बाद ही रोड का काम पूरा करना। राज्य सरकार द्वारा स्पेशल असिस्टेंस प्रोजेक्ट के तहत इस रोड का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इससे महाकाल मंदिर जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता मिलेगा और लोग सीधे फ्रीगंज क्षेत्र भी आ सकेंगे। लोगों को लंबा चक्कर काटना नहीं पड़ेगा।
गुरुवार दोपहर को महापौर मुकेश टटवाल ने एमआईसी सदस्यों के साथ इसका निरीक्षण किया। कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने बताया गया शासन द्वारा स्पेशल असिस्टेंस प्रोजेक्ट के तहत राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें आवागमन को सुगम सुव्यवस्थित बनाने हेतु मार्गों का चौड़ीकरण, निर्माण कार्य, सेंट्रल लाइटिंग, डिवाइडर निर्माण का कार्य किया जाएगा। जिसके तहत मंछामन से हरिफाटक तक का रोड भी चौड़ा किया जाएगा। इसके बीच 200 फीट चौड़ी रोटरी का निर्माण भी किया जाएगा जो फ्रीगंज टॉवर चौराहे के बाद दूसरा बड़ा चौराहा एवं रोटरी के रूप में बनेगा।
जितना हो सके शासकीय जमीन का उपयोग प्रोजेक्ट में करें: महापौर
चौड़ीकरण के तहत संत नगर, विद्यानगर, सुभाष नगर, फ्रीगंज क्षेत्र, इंदौर गेट, नलिया बाखल क्षेत्र के आवागमन को इंदौर जाने के लिए सुगम बनाया जाएगा। महापौर टटवाल ने अधिकारियों से संबंधित प्रोजेक्ट की जानकारी ली और कहा मार्ग चौड़ीकरण के तहत अति आवश्यक हो उन मकानों को हटाया जाए और जितना हो सके उतनी शासकीय जमीन का उपयोग प्रोजेक्ट के तहत किया जाए। जिनके मकान चौड़ीकरण के अंतर्गत प्रभावित होंगे उन्हें शासन से मांग करते हुए अन्यत्र स्थलों पर स्थापित किया जाएगा।