पीजी में एडमिशन के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू, 25 तक फीस जमा होगी

उज्जैन। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत सोमवार को पीजी के दूसरे चरण के सीट आवंटन की सूची जारी कर दी गई। अब विद्यार्थी 25 जुलाई तक प्रवेश शुल्क जमा कर संबंधित कॉलेजों में अपना एडमिशन सुनिश्चित कर सकेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में पीजी में प्रवेश के दूसरे चरण के सीट आवंटन की सूची 21 जुलाई को जारी करने की घोषणा की गई थी। दिनभर विद्यार्थी सीट आवंटन की स्थिति जानने के लिए सूची का इंतजार करते रहे लेकिन सूची घोषित नहीं की गई। शाम को उच्च शिक्षा विभाग ने सीट आवंटन की सूची जारी की।
शासकीय माधव साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरीश व्यास ने बताया सीट आवंटन के आधार पर अब विद्यार्थी 25 जुलाई तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकेंगे। हालांकि पीजी में प्रवेश के लिए अगले चरण की घोषणा नहीं की गई है। संभावना है कि 24 या 25 जुलाई को अगले चरण की घोषणा की जा सकती है। इधर, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में यूजी में एडमिशन के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण चल रहा है। इसमें 31 जुलाई तक प्रतिदिन पंजीयन और प्रवेश की प्रक्रिया हो रही है।