Advertisement

तेरे इश्क में फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन हमेशा अपनी फिल्मों और किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। चाहे ‘मिमी’ में सरोगेसी मां का इमोशनल रोल हो या फिर ‘बच्चन पांडे’ जैसी मसाला फिल्मों में उनका अलग अंदाज… कृति खूबसूरती में भी हर किसी को टक्कर देती हैं। बहुत कम समय में ही उन्होंने इंडस्ट्री एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। एक बार फिर वह अपनी नई फिल्म तेरे इश्क में को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह पहली बार साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। कृति के चाहने वालों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कृति ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद से दोनों लाइमलाइट में हैं। इस जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। साथ ही फिल्म को लेकर सभी की एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है।

टीजर की शुरुआत शादी के फंक्शन से होती है, जहां कृति हल्दी की रस्म निभा रही होती हैं। खुशी और रौनक से भरा यह माहौल कुछ ही सेकंड में भावनाओं के तूफान में बदल जाता है, जब धनुष की एंट्री होती है।टीजर में वह एक टूटे दिल वाले आशिक के रूप में नजर आते हैं, जिसकी आंखों में प्यार भी है और गुस्सा भी। एक सीन में वह कृति पर गंगाजल डालते हैं और भावुक होकर कहते हैं, “शंकर करे तुझे बेटा हो, तब तुम समझोगे कि जो आशिक प्यार में मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं।”

Advertisement

केमिस्ट्री है स्ट्रोंग

एक तरफ जहां धनुष का किरदार बेहद गुस्सैल और जुनूनी नजर आता है, वहीं कृति का रोल एक ऐसी औरत का है जो अपने ही भावनात्मक उतार-चढ़ाव से जूझ रही है। उन्हें शराब और सिगरेट के सहारे खुद को संभालते दिखाया गया है, जबकि दूसरी ओर वह धनुष के साथ प्यारे और मासूम लम्हों को भी जी रही हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ झलक रही है। बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय है, जिसका निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है। वहीं, कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और अरिजीत सिंह की आवाज मिलकर टीजर को अनोखा बना दिया है।

Advertisement

धनुष

वैसे तो धनुष का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में ‘रांझणा’ याद आ जाता है। हिंदी सिनेमा में अपनी डेब्यू फिल्म से उन्होंने अलग पहचान बनाया कि वह भीड़ से अलग एक्टर हैं। उनका किरदार चाहे कितना भी जटिल क्यों न हो, वह उसे बड़ी सहजता से पर्दे पर उतारते हैं। तमिल सिनेमा के सुपरस्टार होने के बावजूद उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाई है। इस बार तेरे इश्क में में धनुष का लुक और किरदार दोनों ही काफी इंटेंस दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles