चाइना डोर का आतंक बरकरार रहा किसी की नाक किसी की अंगुली कटी

छतों पर डीजे और माइक लगा कर लिया आनंद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पतंग के दीवानों ने सर्द हवा में खूब लड़ाए पेंच
बार-बार बिजली गुल होने से परेशान रहे पतंगबाज
घरों में तिल गुड़ और शकर के लड्डू, बरफी बनीं
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मकर संक्राति पर सूर्य देव उत्तरायण हुए। श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में नर्मदा के जल से स्नान कर तिल-गुड़ का दान किया। घरों में तिल, गुड़ और शकर के लड्डू तथा बरफी बनी। कई स्थानों पर खिचड़ी वितरित की गई। बिहार के लोगों ने दही और भीगे पोहे का लुत्फ उठाया। पतंगबाजों का चाइना डोर प्रेम कम नहीं हुआ।
किसी की नाक कटी और न जाने कितनों की अंगुलियां लहू-लुहान हुर्ई। कुछ सरकारी अस्पताल और कुछ निजी अस्पताल गए। कुछ ने घर में ही इलाज किया। कुछ बच्चों का उनके पिताजी ने इलाज किया। नसीहत दी कि और उड़ाओ पतंग।
छत से गिरे और नाक कटी: केडी गेट इलाके में रहने वाला हुसैन बिलोटीपुरा में अपने दोस्त की छत से पतंग उड़ा रहा था। संतुलन बिगड़ा और गिर गया। इसी प्रकार कहारवाड़ी में धर्मेंद्र बंगरिया दोस्त के चार मंजिला मकान की छत से गिर गया। उसकी हालत गंभीर है। मिशन कंपाउंड निवासी विशाल आगर रोड से जा रहे थे। चाइना डोर में उलझे और नाक कट गई। उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंदिरा गांधी कॉलोनी निवासी अजय पिता रामचंद्र का चाइना डोर से कपाल कट गया। लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। हीरा मिल की चाल में रहने वाला भीखम सिंह आगर रोड पर चाइना डोर से उलझ कर घायल हो गया। इसी प्रकार छोटा बाबू की डोर से अंगुली कट गई।
मारपीट, डोर बरामद: मोहनपुरा में शंकर बंजारा और अर्जुन सिंह सिसौदिया पतंग को लेकर लडऩे लगे। दोनों के परिवार आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। मदारगेट पर पतंग को लेकर दो युवकों में मारपीट हुई। विक्रम नगर ब्रिज के नीचे उद्योगपुरी से इंदौर निवासी दिनेश गौड़ को दस गट्टे चाइना डोर के साथ गिरफ्तार किया। हरिफाटक हाट बाजार से नीतेश को चाइना डोर के गट्टे के साथ हिरासत में लिया।
चाइना डोर से पतंग उड़ाते नाबालिग सहित 3 पकड़ाए
उज्जैन। प्रतिबंध के बावजूद कई लोगों ने शहर में चाइना डोर से पतंगबाजी की। पुलिस टीमें लगातार पतंगबाजों पर नजर रख रही थी। नीलगंगा थाना पुलिस ने नाबालिग सहित तीन को चाइना डोर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सार्थक नगर में रहने वाला नाबालिग चाइना डोर से पतंग उड़ा रहा था। उसे गट्टे के साथ पकडक़र केस दर्ज किया गया।
इसी प्रकार कालीधाम कॉलोनी निवासी दीपक डाबी पिता कमल डाबी, शिव परिसर में रहने वाले विजय अहिरवार पिता गजानंद अहिरवार को चाइना डोर से पतंग उड़ाते पकडक़र केस दर्ज किया गया। तीनों युवकों से 2500 रुपए कीमत के चाइना डोर के 3 गट्टे बरामद हुए हैं।