जिस चोर ने सांवेर और उज्जैन में चोरी की, उसी ने शुजालपुर के युवक को 29 हजार का चूना लगाया

सिगरेट कंपनी का कर्मचारी बनकर मिला था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बदले में पत्थर और खाली पैकेट की बोरी थमा गया

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। जिस चोर ने सांवेर और उज्जैन के जनरल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, उसने शुजालपुर के युवक को भी 29 हजार का चूना लगा दिया। खुद को सिगरेट कंपनी का कर्मचारी बताया और सिगरेट के बदले पत्थर और खाली पैकेट से भरी बोरी थमा गया। ठगाए युवक ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। दरअसल, शुजालपुर की नीलकंठेश्वर कॉलोनी निवासी गोविंद परमार के साथ 2 अप्रैल को यह वारदात हुई। गोविंद किराना सामान का सेल्समैन है। एक दुकान पर उसकी मुलाकात अज्ञात चोर से हुई थी।

जिसने खुद को आईटीसी कंपनी का कर्मचारी बताया था। दोनों के बीच 29 हजार रुपए की सिगरेट खरीदने को लेकर बात हुई। चोर ने गोविंद ने कहा उसकी सिगरेट से भरी गाड़ी मंडी बस स्टैंड पर खड़ी है। इसके बाद उसने गोविंद को अपनी एचएफ डीलक्स बाइक पर बैठाया और कन्या शाला स्कूल के पास उतारकर 10 मिनट में लौटने का कहकर चला गया। कुछ देर बाद वह लौटा और गोविंद को मंडी बस स्टैंड के समीप पेट्रोल पंप पर ले गया और 29 हजार रुपए पेमेंट ले लिया। इसके बाद गोविंद से कहा कि सिगरेट लेकर आता है। थोड़ी देर बाद वह बोरी लेकर आया और गोविंद को देकर चला गया। गोविंद को शक होने पर उसने चैक किया तो उसमें पत्थर और खाली पैकेट भरे थे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मामले में गोविंद ने पुलिस को शिकायती आवेदन के साथ बातचीत का ऑडियो भी सौंपा है।

सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज

सांवेर और उज्जैन में हुई वारदात के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा चोर से सतर्क रहने के लिए रील भी चलाई जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि यह शख्स विशेषकर किराना और जनरल स्टोर पर पहुंचता है और बहुत सारा सामान लेने के बहाना वारदात को अंजाम देता है।

सांवेर और उज्जैन में एक जैसा तरीका

जिस अज्ञात शख्स ने शुजालपुर के युवक को ठगा, उसी ने 5 मार्च को सांवेर की एक जनरल स्टोर में भीड़ का फायदा उठाते हुए सामान निकलवाया और फिर उसे बैग में रखकर मौका मिलते ही बाइक से भाग निकला। इसी तरह 31 मार्च को ऋषिनगर कॉम्प्लेक्स स्थित बाबा प्रोव्हिजन जनरल स्टोर पर पहुंचा। यहां दुकान संचालक राकेश दलाल निवासी वेदनगर से पार्टी का कहकर चिप्स के पैकेट, सिगरेट निकलवाकर बोरी में भरवा लिए। इसके बाद उसने राकेश दलाल से कहा उसे पानी की बोतल का कैरेट भी चाहिए, राकेश वह लेने गए तो मौका पाकर उक्त चोर ने बोरे में पॉलीथिन में रखे सिगरेट के पैकेट निकालकर अपने बैग में रख लिए। इसके बाद राकेश से कहा वह सामने से सब्जी खरीदकर आता है। जब काफी देर तक वह शॉप पर नहीं आया तो राकेश को शंका हुई, उन्होंने बोरा चैक किया तो सिगरेट के पैकेट की थैली गायब थी। राकेश दलाल ने माधवनगर थाने में आवेदन दिया है।

Related Articles