टेक्निशियन बोले ओवरलोड वाहन ने सेंटर एंगल में मारी टक्कर
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बीती रात इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सेंटर पोल में अज्ञात लोडिंग वाहन ने टक्कर मारी जिससे फाउंडेशन सहित पूरा पोल टूटकर हवा में लटक गया। दुर्घटना की आशंका के चलते लोगों ने मेन रोड़ पर बेरिकेड्स लगाकर रोड़ डायवर्ट करवाया।
टेक्नोसिस कंपनी के फील्ड टेक्निशियन भगवान सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब सूचना मिली थी कि इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर लगा सीसीटीवी का पोल अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो देखा पोल का आधा हिस्सा हवा में लटका था। एक तरफ का फाउंडेशन उखड़ चुका था।
उसका पोल भी जमीन पर पड़ा था। दूसरी तरफ का फाउंडेशन उखडऩे के बाद इसका पोल पास लगे पेड़ पर लटका था। ऐसी स्थिति में वाहन दुर्घटना की संभावना होती है इस कारण रोड़ डायवर्ट करवाने के बाद इसे ठीक करने का काम शुरू किया गया है। पोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे, ओडीएस डिवाईस, पॉवर केबल, कैमरा पोल केंट्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
कंट्रोल रूम से जुड़े हैं कैमरे
पुलिस व प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों पर कैमरा पोल केंट्री लगाकर उस पर कैमरे स्थापित किये गये हैं। इसका सीधा कनेक्शन पुलिस कंट्रोल रूम से है। पुलिस द्वारा इन्हीं कैमरों की मदद से शहर में प्रवेश होने वाले और बाहर जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जाती है। हालांकि दुर्घटना के समय कैमरों ने टक्कर मारने वाले वाहनों को कैप्चर किया या नहीं इसकी जानकारी टेक्निशियन को भी नहीं थी।