महिला डॉक्टर के पति ने साथियों के साथ मिलकर वकील पर किया चाकू से हमला

दोस्तों से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
माधव नगर थाने में एफआईआर दर्ज
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। वकील ने महिला डॉक्टर पर गलत उपचार करने का आरोप पति के सामने लगाया और शिकायत करने की बात कही। इससे नाराज होकर डॉक्टर के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वकील पर चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई है।
टीआई राकेश भारती ने बताया कि महावीर एवेन्यू मक्सीरोड निवासी दिलीप परिहार पिता भारत सिंह परिहार की रिपोर्ट पर मनीष शर्मा, सावन, सुशील व अन्य के खिलाफ धारा 115-2, 118-1, 296, 351-2, 3-5 बीएनएस, एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वकील दिलीप परिहार ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त न्यू अशोक नगर नानाखेड़ा निवासी सुशील पिता पन्नालाल पटेल, काजीपुरा निवासी कृष्णकांत एरवाल पिता मांगीलाल के साथ 18 अप्रैल की रात पौने आठ बजे अटल उद्यान के सामने कोठी रोड पर थे तभी मनीष शर्मा अपने दोस्तों के साथ मिले।
दिलीप परिहार ने उनसे कहा कि आपकी पत्नी डॉ. रश्मि शर्मा ने मेरी बेटी का गलत इलाज किया है। मैं इसकी शिकायत करूंगा। इसी बात को लेकर मनीष शर्मा व उनके दोस्तों ने कृष्णकांत एरवाल को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मारपीट शुरू कर दी। मनीष व उसके दोस्तों ने चाकू निकालकर दिलीप और सुशील पर हमला किया जिससे दोनों घायल हो गए। टीआई भारती ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है।