युवक ने सल्फास खाया, एम्बुलेंस में दोस्त से बोला ‘मुझे बचा ले…’

एक साल पहले ही हुई थी शादी, अस्पताल में दम तोड़ा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। देवास के ग्राम डिंगरोदा के रहने वाले युवक ने अज्ञात कारणों के चलते बाथरूम में जाकर सल्फास खा लिया। भाई और दोस्त उसे एम्बुलेंस से उज्जैन लेकर आए तभी उसने दोस्त से कहा कि मुझे बचा ले। हालांकि, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक का नाम लोकेश पिता प्रेमनारायण खेलवार (22) निवासी डिंगरोदा, टोंकखुर्द, देवास है। वह मजदूरी करता था। उसके भाई अनिल खेलवार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बाथरूम में जाकर लोकेश ने सल्फास खाया, उस समय घर पर उसकी पत्नी पूजा ही थी। जिसे उसने कुछ नहीं बताया। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। सल्फास खाने के बाद वह बाहर आकर वह दर्द से कराहने लगा तो पत्नी ने परिजनों को सूचना दी।
इसके बाद मैं और लोकेश का दोस्त रोशन नरवरिया उसे लेकर उज्जैन आ रहे थे तभी रास्ते में लोकेश ने बताया कि उसने सल्फास खा लिया है। उसने रोशन से कहा कि मुझे बचा ले। इसके बाद उसे माधवनगर क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान दोपहर करीब 3.30 बजे उसकी मौत हो गई।
शनिवार सुबह माधवनगर पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का कहना है कि लोकेश ने आत्महत्या जैसा जानलेवा कदम क्यों उठा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मृतक लोकेश के घर में बुजुर्ग माता-पिता के अलावा उसका छोटा भाई अभिषेक है। परिवार की आर्थिक स्थित बेहद खराब है। उसी पर परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी। पीएम रूम पर परिजनों एवं परिचितों ने बताया कि लोकेश का इलाज भी रुपए इकट्ठा कर करवाया है और अंतिम संस्कार के लिए भी राशि जमा कर रहे हैं।
जहर खाने वाली छात्रा की इलाज के दौरान मौत
उज्जैन। कायथा के ग्राम अथियाखेड़ी की रहने वाली 10वीं की छात्रा ने जहर खा लिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 18 वर्षीय मृतका का नाम अन्नपूर्णा पिता कुलदीप सिंह पंवार है। पिता कुलदीप सिंह ने बताया हम महाकाल क्षेत्र में रहते हैं, जबकि बेटी अथियाखेड़ी में नाना के घर रहती थी। वह 10वीं की छात्रा थी।
गुरुवार को स्कूल से सूचना आई कि उसे उल्टियां हो रही है, उसे शहीद पार्क स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया तब पता चला उसने जहर खा लिया। शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गई। जहर क्यों खाया, इसकी जानकारी नहीं। माधवनगर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।