एक ट्रेन, दो पैसेंंजर, दोनों के साथ चोरी की वारदात

नागदा स्टेशन पहुंचने से पहले पता चला, जीआरपी में दर्ज करवाया प्रकरण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। ट्रेनों में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब एक ही ट्रेन के दो अलग-अलग कोच में दो पैसेंजरों के साथ रविवार सुबह चोरी की वारदात हुई। पहली वारदात में महिला पैसेंजर का लेडीज पर्स तो दूसरी में युवक का लैपटॉप चोरी हो गया। दोनों भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने पहले जीआरपी थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया।
जीआरपी थाने के एसआई बीएस कुशवाह ने बताया कि आस्था शर्मा पति डॉ. चरित कुमार निवासी अलीगढ़ भगवान महाकाल के दर्शन के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस से उज्जैन आ रहे थे। रविवार अलसुबह वह अपने कोच में सो रहे थे। नागदा स्टेशन आने से पहले आस्था शर्मा की नींद खुली तो उनका लेडीज पर्स नहीं था। पर्स में करीब २५ हजार का मोबाइल, ५ हजार रुपए कैश, ११०० रुपए का ईयरफोन के अलावा क्रेडिट-डेबिट और आधार कार्ड रखे थे। उज्जैन पहुंचने के बाद करीब ९ बजे उन्होंने जीआरपी थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई।
दूसरी वारदात… बैग सहित लैपटॉप ले उड़ा
इसी तरह दूसरी घटना भी इंटरसिटी एक्सप्रेस में ही नईदिल्ली के रहने वाले नितेश गुप्ता के साथ हुई। नितेश भी भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए सुबह ही उज्जैन पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रेन में से अज्ञात बदमाश उनका लैपटॉप बैग सहित लेकर रफूचक्कर हो गया। नागदा स्टेशन आने से पहले उन्होंने देखा तो लैपटॉप बैग नहीं था। उन्होंने आसपास देखा और कोच मे मौजूद अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वह जीआरपी थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करवाया। नितेश ने बताया कि उनके चोरी गए लैपटॉप की कीमत करीब ३० हजार रुपए है। इधर, पुलिस ने आशंका जताई है कि चौमेला के चोर हो सकते है। दोनों ही मामले में जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया है और अब डायरी शामगढ़ भेजने की बात कही है।









