होली के त्योहार के लिए बेहतर लुक देंगे ये आउटफिट

By AV News

होली का महीना आ चुका है और तैयारी भी शुरू हो गई है. रंगों से खेलने के साथ ही इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर, गीले शिकवे भुलाकर, एक दूसरे के साथ खुशी बांटते हैं और बधाई भी देते हैं. इसलिए इस खास पर्व पर आउटफिट का चुनाव बहुत इम्पोर्टेन्ट है. अगर आप भी होली के त्योहार के लिए एक बेहतर आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे आउटफिट आइडियाज जो आपको होली में परफेक्ट लुक देंगे.

प्रिंटेड साड़ी
त्योहारों में महिलाओं के लिए साड़ी हमेशा से ट्रेंड में रहा है. साड़ी में महिलाओं की खूबसूरती भी दोगुनी हो जाती है. होली के त्योहार पर आप सफेद या हल्के रंग की प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं. इसके अलावा, रंग-बिरंगी साड़ियां भी आपको होली लुक देंगी. साड़ी के लिए आप शिफॉन, जॉर्जेट, सैटिन या चंदेरी का चुनाव कर सकती हैं.

सफेद कुर्ती
होली के त्योहार पर आप सफेद कुर्ती के साथ एक रंगीन दुपट्टे को वियर करके एक अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं. रंगीन दुपट्टा आपके सादे कुर्ती को एक नया और खूबसूरत रूप देगा. कुर्ती के साथ पटयाला या नैरो पैंट सबसे अच्छा ऑप्शन होगा, जो आपको एक कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक देगा. साथ ही ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी को इस ऑउटफिट के साथ जरूर ट्राई करें.

शरारा
अगर आप कम्फर्टेबल के साथ हेवी ड्रेस पहनना चाहते हैं तो आप होली के लिए शरारा जरूर ट्राई करें. इस खास दिन के लिए सफेद रंग का शरारा ड्रेस सबसे बेस्ट रहने वाला है. इसके साथ ही मैचिंग दुपट्टे में आपको एक बहुत ही खूबसूरत लुक मिलेगा.

अनारकली
होली के लिए अनारकली ड्रेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें आप अलग अलग डिजाइन पा सकती हैं. अनारकली में नेट सूट, प्रिंटेड अनारकली, सिल्क अनारकली, फ्लेयर अनारकली का आप चुनाव कर सकती हैं. इसके साथ ही मैचिंग के दुपट्टे आपके लुक को पूरा करेंगे.

प्लाजो सूट
होली में पहनने के लिए प्लाजो एक बहुत ही खूबसूरत ऑप्शन है. आप अपनी पसंद के अनुसार प्लाजो सूट का चुनाव कर सकती हैं और इसे मैचिंग के दुपट्टे और ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं.

धोती पैंट और टॉप
ट्रेडिशनल के साथ ही अगर आप मॉडर्न ऑउटफिट की तलाश में है तो आपके लिए टॉप और धोती पैंट सबसे बेस्ट होगा. इसमें आप बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी. इस ऑउटफिट के साथ आप फुटवियर में मोजड़ी ट्राई कर सकती हैं. कम्फर्टेबल के साथ ही आप इसमें क्लासिक दिखेंगी.

Share This Article