आंख लगते ही चोर टे्रन से ले उड़ा यात्री का बैग

अक्षरविश्व न्यूजउज्जैन। भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए दिल्ली से उज्जैन आ रहे यात्री का बैग आंख लगते ही नईदिल्ली-इंदौर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। घटना सवाई माधोपुर से कोटा के बीच हुई। शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचने पर पैसेंजर ने जीआरपी थाने में शिकायत की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, रितोद पिता रामप्रकाश कटियार मूलत: यूपी के फतेहगढ़ का रहने वाला है और दिल्ली के पास ही फरीदाबाद में जॉब करता है। वह शुक्रवार रात १०.३० बजे नईदिल्ली-इंदौर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आ रहा था। रितोद ने बताया कि वह जनरल कोच में बैठा था और अपना बैग पास में हैंगर पर टांग दिया था।
देर रात करीब ३.३० से ४ बजे के बीच उसे नींद आ गई, इसी दौरान सवाई माधोपुर से कोटा के बीच अज्ञात बदमाश उसका बैग चोरी कर ले गया। सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसे चोरी का पता चला जिसके बाद उज्जैन पहुंचने पर जीआरपी थाने में रिपोर्ट की। बैग में ८५०० रुपए कैश, डेबिट कार्ड, वोटर आईडी, मोबाइल चार्जर सहित कपड़े व अन्य सामान था। आपको बता दें कि ट्रेनों में यात्रियों के साथ चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है, बावजूद इसके इस पर लगाम नहीं लग सकी है।










