Advertisement

लूट और बैग झपटने वाले चोरों आरोपी तीन दिन के रिमांड पर

चकरावदा टोल के आगे 28 जनवरी को चाकू दिखाकर की थी वारदात, कुछ राशि बरामद, शेष की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चकरावदा टोल के आगे बाइक को लात मारकर गिराने और उसके बाद चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद एक अन्य शख्स का बैग झपटने वाले चार शातिर आरोपियों को भैरवगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, चाकू और दो मोबाइल जब्त किए हैं। शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 28 जनवरी को फरियादी रामेश्वर पिता भेरूलाल राठौर (22) निवासी ग्राम तेलीखेड़ा ने भैरवगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह चंदूखेड़ी स्थित आरजे रेस्टोरेंट में काम करता है। 27  जनवरी को रात करीब 9 बजे रेस्टोरेंट से बाइक से घर जा रहा था। रात करीब 10 बजे चकरावदा टोल टैक्स से आगे ब्रिज के पास दो बाइक पर आए चार अज्ञात युवकों ने उसे रोककर जान से मारने की धमकी दी।

Advertisement

एक बाइक का नंबर एमपी 13 डीएन 9866 थी तथा दूसरी पर नंबर नहीं था। आरोपियों ने बाइक को टक्कर मारकर फरियादी रामेश्वर को गिरा दिया और चाकू दिखाकर उससे एक मोबाइल और 16,800 रुपए लूट लिए। इसके बाद आरोपी उज्जैन की ओर भागे। इसी दौरान आरोपियों ने एक अन्य व्यक्ति अजय पिता शंकरलाल प्रजापत निवासी ग्राम झिरनिया से बैग झपट लिया जिसमें 50 हजार कैश, मोबाइल और अन्य कागजात थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया।

पुलिस ने दी दबिश, मोहनपुरा ब्रिज से पकड़ा

Advertisement

टीआई रघुनाथ सिंह शक्तावत ने विशेष टीम बनाई जिसने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। गुरुवार को मुखबिर ने सूचना दी कि लूट में शामिल चारों आरोपी मोहनपुरा ब्रिज पास देखे गए हैं। इसके बाद बिना देर किए पुलिस ने दबिश दी और आकाश पिता शंकर परमार (21) निवासी चारधाम रोड, जयसिंहपुरा, प्रवीण उर्फ चीनू पिता हुकुम माली (19) निवासी ग्राम भंडारिया खाल, योगराज उर्फ युवराज पिता विक्रम जाटवा (19) निवासी गौंसा और मजहर उर्फ गोलू पिता अनीश अंसारी निवासी मदीना कॉलोनी, जूना सोमवारिया को पकड़ा। कड़ी पूछताछ करने पर चारों ने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से एक करिज्मा और पल्सर बाइक, खटकेदार चाकू, दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक बैंक पासबुक जब्त की गई।

तिलक लगाने का काम करते हैं आरोपी
शुक्रवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। लूट की कुछ राशि जब्त की है, शेष राशि के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है। सभी आरोपी श्री महाकालेश्वर और हरसिद्धि माता मंदिर के समीप तिलक लगाने का काम करते हैं।
– आरएस शक्तावत
टीआई, थाना भैरवगढ़

Related Articles