हमले करने के इरादे से घूम रहे बदमाश को तीन भाइयों ने साथियों के साथ मार डाला

नीलगंगा क्षेत्र में आधी रात को मर्डर से सनसनी, रंजिश के कारण हुई वारदात
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र में हमले के इरादे से घूम रहे एक बदमाश की विरोधी पक्ष के तीन भाइयों ने देर रात साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। देर रात पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के एकता नगर स्थित एक पशु बाड़े में रात 11.30 बजे हत्या की वारदात सामने आई है। मृतक का नाम अक्कू पिता मुरली माली (३२) निवासी इमलीपुरा थाना जीवाजीगंज है। अक्कू लंबे समय से जयसिंहपुरा निवासी दीपक पिता हरीसिंह भाट के एकता नगर में महाराजा ढाबे के पीछे स्थित पशु बाड़े पर काम करता था और यहीं रहता भी था। शनिवार रात 11बजे पशु बाड़े में 7 आरोपी पहुंचे और उस पर लाठियों व धारदार हथियारों से बुरी तरह हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पशु बाड़ा मालिक दीपक भाट मौके पर पहुंचे और अक्कू को जिला अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।
रात मेें ही पकड़े आरोपी
नीलगंगा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धरपकड़ शुरू की। सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि हत्या के आरोप मेें काला पत्थर क्षेत्र के आनंद नगर निवासी अंकित पारोचे, विट्टू पारोचे, लक्की पारोचे (तीनो भाई) व इनके साथी बिट्टू बसोड़, संदीप उर्फ नाना, लखन चौधरी और विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से छह लोगों को हिरासत में ले लिया है।
हमला करने के इरादे से घूम रहा था मृतक
हमले में मारा गया अक्कू आदतन बदमाश था। उसका अंकित पारोचे से पुराना विवाद चल रहा था। पिछले महीने अक्कू ने अंकित व उसके पिता के साथ मारपीट की थी। शनिवार शाम अक्कू अपने साथियों के साथ अंकित की तलाश में घूम रहा था। अंकित का ऑटो रिक्शा का काम भी है। शनिवार शाम करीब 5 बजे अंकित के रिक्शा को अक्कू ने नानाखेड़ा पर शौचालय के करीब खड़ा देखा तो वह वहां पहुंच गया। लेकिन उस वक्त ऑटो रिक्शा संदीप पिता आत्माराम मालवीय (३२) निवासी आनंद नगर चला रहा था। संदीप सवारी लेकर नानाखेड़ा से फ्रीगंज जा रहा था, रास्ते में सवारी को लघुशंका के लिए शौचालय के पास खड़ा था। संदीप ने बताया कि अक्कू ने उससे अंकित के बारे में पूछा और उसके द्वारा मना करने पर आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना की जानकारी अंकित के पास पहुंची तो उसने देर रात को साथियों के साथ अक्कू पर हमला कर दिया। जिसमें अक्कू की मौत हो गई।
पीएम रूम के बाहर भी तनाव
रविवार सुबह अक्कू के शव का पोस्टमार्टम किया गया। सुबह करीब ११ बजे बाद पोस्टमार्टम शुरू हुआ, तब तक मृतक के परिजन और समर्थक काफी संख्या में पीएम रूम के बाहर जमा हो गए थे। तनावपूर्ण माहौल देखते हुए यहां पर पुलिस बल लगाया गया।









