शिप्रा ब्रिज के पास लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

उज्जैन। अज्ञात लोगों ने 10 जुलाई की सुबह 5 बजे शिप्रा ब्रिज के पास एक व्यक्ति से मारपीट की। १४ हजार रुपए लूटने के अलावा मोबाइल भी छीन लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नीलगंगा पुलिस ने इस मामले में सांदीपनि नगर निवासी प्रीतम पिता नवीन परिहार, न्यू राजीव नगर निवासी अभिषेक उर्फ छोटू पिता लक्ष्मणसिंह बैस और सांदीपनि नगर निवासी पीयूष पिता ज्ञानेश्वर जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया।
कालिदास उद्यान में कबाड़ी की हत्या करने वाले रिमांड पर
अक्षरविश्व न्यूज
उज्जैन। कालिदास उद्यान में कबाड़ी राजा सिमरैया की पत्थर से कुचल कर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। उन्हें रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि अमन और अजीमुद्दीन ने राजा सिमरैया की नौ जुलाई की रात में उस समय हत्या कर दी थी जब तीनों कालिदास उद्यान में बैठे बात कर रहे थे। उधार राशि मांगने की बात से बवाल हुआ और आरोपियों ने पहले गमला और फिर भारी पत्थर उसके मुंह पर दे मारा था।
हत्या करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने खून से सनी लाश देखी तब भीड़ जुटी। कुछ दी देर में मृतक की शिनाख्त हुई और छह घंटे में ही पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली थी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि तीनों दोस्त थे और साथ में कबाड़ी का काम करते थे।
तीनों के बीच लेनदेन होता रहता था। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि यह हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती था लेकिन पूरी टीम ने पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और सीएसपी राहुल देशमुख के नेतृत्व में एकजुट होकर काम किया। टीम ने अलग-अलग हिस्सों में बंट कर कडिय़ों को जोड़ा और आरोपियों को पकड़ लिया। उन्होंने अपराध भी स्वीकार कर लिया और हत्या का कारण भी बता दिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।