टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की ‘Baaghi 4’ का ट्रेलर रिलीज

साल की मोस्ट अवेटेड मूवी बागी 4 का ट्रेलर आखिरकार जारी हो गया है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के करियर में मील का पत्थर साबित हुई बागी फ्रेंचाइजी में हमेशा ही उनके एक्शन अवतार को पसंद किया गया है। मगर इस बार का एक्शन उनकी पिछली बागी फ्रेंचाइजी की फिल्मों से ज्यादा खतरनाक होने वाला है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बागी 4 का जब टीजर रिलीज हुआ था, तभी माना जा रहा था कि यह इस साल की सबसे बड़ी एक्शन सागा मूवी होने वाली है। अब साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है और इसने दर्शकों को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की याद दिला दी है। इस ट्रेलर के हर सीन में एक्शन है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत देखकर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक डायलॉग है- ‘एक बागी ने रोमियो, रांझा और मजनू सबको फेल कर दिया।’ ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर जिसे सच मान रहे हैं वो वास्तव में उनका वहम है। उसे बताया जाता है कि अलीशा नाम की कोई लड़की है ही नहीं। 3 मिनट 41 सेकंड के इस ट्रेलर के हर सीन में एक्शन है। संजय दत्त की खलनायिकी देख एक पल के लिए आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ट्रेलर का आखिरी सीक्वेंस वाकई दिल दहला देने वाला है।
हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी फुल एक्शन मोड में दिखाई दीं। टाइगर श्रॉफ के कुछ-कुछ सीन्स देख आपको शायद रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का एक्शन सीक्वेंस याद आ जाए।
बागी 4 अगले महीने 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ए हर्षा के निर्देशन में बनी फिल्म को बड़े पर्दे पर कितना पसंद किया जाता है, यह तो रिलीज के समय पर ही पता चलेगा।