Advertisement

Asia Cup T20 के फाइनल में पहुंची TEAM INDIA ,बांग्लादेश को 41 से हराया

एशिया कप सुपर-4 में आज भारत और बांग्लादेश का मुकाबला है। भारतीय टीम अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगी। जिसकी शुरुआत उसने पाकिस्तान को हराकर की थी। अगर भारत यह मैच जीतता है तो फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, बांग्लादेश भी जीत के साथ फाइनल की उम्मीदें बनाए रखना चाहेगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

टूर्नामेंट में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?

बता दें कि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक हारी नहीं है और अगर आज का मैच जीत जाती है। तो फाइनल में भारतीय टीम की जगह लगभग पक्की हो जाएगी। भारत ने अपने पहले सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। जिससे टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।

Advertisement

फाइनल के लिए बांग्लादेश की उम्मीदें

वहीं, बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अगर बांग्लादेश आज भारत को हराने में कामयाब होता है। तो उसकी फाइनल में पहुंचने की राह भी आसान हो जाएगी। इस जीत के बाद बांग्लादेश को सिर्फ पाकिस्तान को हराना होगा या फिर उसे भारत बनाम श्रीलंका मैच के नतीजे का इंतजार करना पड़ेगा। अगर श्रीलंका जीतती है, तो बांग्लादेश नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंच सकता है।

Advertisement

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। साल 2009 से अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 17 टी-20 मुकाबलों में से भारत ने 16 जीते हैं। जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक मैच जीत पाया है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार आठ मैच जीते हैं। यह आंकड़े आज के मैच में भारत को आत्मविश्वास देंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश : सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान।

Related Articles