Advertisement

आज का राशिफल (30 जून 2024 )

मेष:जमीन-जायदाद संबंधी मामले हल होंगे। मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नए लोगों से मेलजोल भी बढ़ेगा। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। शुभांक-२-५-६

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वृषभ: प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। विवादित मामलों को कोर्ट-कचहरी से बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी। पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा।शुभांक-२-५-७

मिथुन: केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों के प्रतीक्षित कार्य भी संपन्न होंगे। किसी भी तरह के नए टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह स्थितियां अनुकूल रहेंगी। शुभांक-३-४-६

Advertisement

कर्क: रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सार्थक रहेगा। नौकरी में भी पदोन्नति और सम्मान में वृद्धि होगी। स्थान परिवर्तन के लिए प्रयास कर रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा। शुभांक-४-६-७

सिंह:स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें। परिवार में अलगाववाद की स्थिति न उत्पन्न होने दें। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार देने से भी बचें। शुभांक-१-४-६

Advertisement

कन्या: मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। नए प्रेम प्रसंग की शुरुआत भी हो सकती है। शुभांक-४-६-७

तुला:भाग्य वृद्धि तो होगी ही नौकरी में भी पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे। सामाजिक संस्थाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। ऊर्जाशक्ति से कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। शुभांक-४-७-८

वृश्चिक: यात्रा सावधानीपूर्वक करें। विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। शुभांक-५-६-७

धनु:सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में ना दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। शुभांक-२-४-६

मकर:जमीन-जायदाद संबंधी मामले हल होंगे। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा। शिक्षा-प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी। शुभांक-३-५-६

कुंभ: उच्चाधिकारियों से भी संबंध मजबूत होंगे। मकान अथवा वाहन क्रय की दृष्टि से भी समय बेहतर रहेगा। इस अवधि के मध्य किसी से भी अधिक कर्ज के लेन-देन से बचें। शुभांक-४-७-८

मीन: उतार-चढ़ाव के बावजूद ग्रह-गोचर अच्छी सफलता दिलाएंगे। नए कार्य व्यापार का आरंभ करना हो तो उसे दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। शुभांक-१-३-५

Related Articles