राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद बंद हुआ टूरिस्ट पॉइंट, भाई को विशेष अनुमति पर मिली पूजा की इजाज़त

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद मेघालय के सोहरा प्रशासन ने उस पर्यटन स्थल को आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है, जहां घटना हुई थी। स्थान पर बड़ा गेट बनवाकर ताला लगा दिया गया है और किसी भी व्यक्ति की एंट्री अब वहां नहीं हो रही।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि, राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को प्रशासन ने विशेष अनुमति दी ताकि वे मोक्ष व शांति के लिए उस स्थल पर पूजा कर सकें। उनके साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही।
विपिन ने बताया कि राजा की हत्या पार्किंग विवाद के चलते दो ठेकेदारों की आपसी रंजिश में हुई थी। जब वे पूजा के लिए पहुंचे, तो प्रशासन ने पहले उन्हें अनुमति का आवेदन देने को कहा। मंजूरी मिलने के बाद उन्हें पुलिस की निगरानी में वहां ले जाया गया।पूजन के लिए गेट खोला गया, लगभग डेढ़ घंटे तक पूजा हुई और फिर स्थान को दोबारा सील कर दिया गया।