Advertisement

गर्म पानी पीते ही शरीर से निकलेंगे जहरीले टॉक्सिन

गर्म पानी शरीर को भीतर से साफ करने का सबसे आसान और सटीक प्राकृतिक उपाय है। प्रत्येक दिन हर सुबह सिर्फ एक गिलास पानी शरीर से टॉक्सिन और भारीपन को बाहर निकालता है और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव करता है। हम रोजाना क्या खाते हैं, कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं और कितनी देर बैठते हैं, ये सब हमारे शरीर में ऐसे टॉक्सिन जमा कर देते हैं, जो धीरे-धीरे बीमारियों की वजह बनते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि शरीर को शुद्ध रखने के लिए हमेशा महंगे डिटॉक्स ड्रिंक्स की जरूरत नहीं रहती।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हल्का गर्म पानी एक साधारण-सा उपाय हमारे पाचन, मेटाबॉलिज़्म, त्वचा और रक्त शुद्धिकरण का असली हीरो है। गर्म पानी हमारे शरीर में जमा गंदगी को पिघला कर बाहर निकाल देता है और अंगों को सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है। आयुर्वेद में भी इसे सबसे सरल डिटॉक्स थैरेपी माना गया है।

 

पाचन को सुधारता और पेट साफ रखता है: गर्म पानी पीने से आंतों में जमा अपूर्ण पचा भोजन नरम होकर निकल जाता है। इसके सेवन से सिरदर्द, बदहजमी, गैस और कब्ज धीरे-धीरे सब खत्म हो जाता है। सुबह खाली पेट गर्म पानी पेट सही शुरुआत देता है।

Advertisement

वजन घटाने में कारगर: गर्म पानी मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और फैट ब्रेकडाउन तेज होता है। विशेष रूप से नींबू या शहद के साथ लेने पर वजन घटाने में तेजी आती है।

रक्त में जमा विषाक्त पदार्थ बाहर निकालता है: गर्म पानी ब्लड सर्कुलेशन ठीक रखता है और लिवर व किडनी को डिटॉक्स करने में बड़ा रोल निभाता है। इससे चेहरा भी चमकता है और त्वचा पर ग्लो आता है।

Advertisement

बलगम हटाने और सर्दी-जुकाम में आराम: गर्म पानी बलगम को पतला करता है और गले-सीने की दिक्कत कम करता है। सर्दी-जुकाम के मौसम में यह दवा से ज्यादा असरदार साबित हो सकता है।

नींद बेहतर होती है, तनाव कम: रात को सोने से पहले 1 कप गर्म पानी मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और गहरी नींद लाता है। इससे तनाव, थकान और चिड़चिड़ापन कम होता है।

त्वचा को जवान रखता है: गर्म पानी त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है। डिटॉक्स होने से मुंहासे, डार्क स्पॉट, झाइयां आदि कम होती हैं और स्किन में नैचुरल ग्लो दिखता है।

Related Articles