Toyota ने मार्केट में Launch कर दी है अपनी बेहद जबरदस्त फीचर्स और Luxury लुक वाली Toyota Urban Cruiser Taisor कार, देखे कीमत टोयोटा अर्बन क्रूजर टायसर एक 5-सीटर सब-कॉम्पैक्ट SUV है, जो भारत में 7.74 लाख से 13.04 लाख रुपये में उपलब्ध है. इसमें 998 से 1197 cc तक के इंजन विकल्प और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध हैं. यह 6 एयरबैग, ABS, EBD, ESP, हिल होल्ड असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर के साथ आती है. टायसर 8 रंगों में उपलब्ध है और 19.86 से 28.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. टायसर पेट्रोल वेरिएंट में 21.7 से 22.8 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 28.5 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
Toyota Urban Cruiser Taisor कार इंजन और माइलेज
Toyota Urban Cruiser Taisor की धांसू कार के इंजन और माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।जो 105 bhp की पावर और 140 Nm का टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगा।ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।Taisor का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा है ये एसयूवी कार 17-22 km का माइलेज देने में भी सफल होगी। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 90bhp और 113Nm जबकि 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन 100bhp और 147Nm जनरेट कर सकता है. Fronx की तरह इसमें भी मैनुअल और AMT (केवल बूस्टरजेट इंजन के साथ) गियरबॉक्स ऑप्शन मिल सकते हैं
इसे भी पढ़े :-6,550mAh की सुपर बैटरी के साथ Smooth गेमिंग फीचर्स और UI लेकर मार्केट में Launch हुआ Poco X7 Pro फ़ोन
Toyota ने मार्केट में Launch कर दी है अपनी बेहद जबरदस्त फीचर्स और Luxury लुक वाली Toyota Urban Cruiser Taisor कार, देखे कीमत
Toyota Urban Cruiser Taisor कार कलर ऑप्शन
कंपनी का दावा है कि Toyota Urban Cruiser Taisor के सीएनजी वर्जन में 28.5 km/kg तक की माइलेज मिलती है। यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसका टॉप मॉडल 16.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में 8 कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं, यह कार पेट्रोल में 20 kmpl तक की माइलेज देती है।
Toyota Urban Cruiser Taisor कार फीचर्स
Toyota Urban Cruiser Taisor की धांसू कार फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 10.4-Inch Touchscreen Infotainment System, Connected Car Technology, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, Panoramic sunroof, cruise control, automatic climate control, push-button start /स्टॉप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, LED हेडलैंप और टेललैंप, 17-इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसे भी पढ़े :-पॉपुलर मोडल के साथ दमदार 7 seater के साथ मार्केट में नए एडिसन के साथ Launch हुई Mahindra Scorpio N कार