‘Gullak 4’ का ट्रेलर रिलीज

साल 2019 में टीवीएफ ‘गुल्लक’ नाम की एक वेब सीरीज लेकर आई थी. इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा सीरीज को लोगों का खूब प्यार मिला था, जिसके बाद मेकर्स इसका दो सीजन और लेकर आए. साल 2022 में इसका तीसरा सीजन रिलीज हुआ था. वहीं उसके बाद से फैन्स को चौथे सीजन का इंतजार था. अब जल्द ही ये इंतजार पूरा होने वाला है. मेकर्स ने ये बता दिया है कि ‘गुल्लक 4’ कब रिलीज होगी. इसके साथ ही इसका ट्रेलर वीडियो भी जारी किया किया गया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

आज यानी 19 मई को चौथे सीजन का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें मिश्रा परिवार की जिंदगी की झलक और वही आम जिंदगी की कहानी देखने को मिल रही है. ट्रेलर में जमील खान, हर्ष मायर, वैभव राज गुप्ता समेत और भी कई सितारे नजर आ रहे हैं. यानी कुल मिलाकर ये परिवार एक बार फिर से लोगों को एंटरटेन करने को तैयार है.

हर्ष मायर ने इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “इंतजार खत्म हो गया, बस हमेशा की तरह प्यार बरसा दो.” ये सीजन 7 जून से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाला है. बहरहाल, पिछले तीनों ही सीजन को लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. सीरीज को लोगों ने पसंद किया था. अब देखना होगा कि क्या ये सीजन लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाता है या नहीं. क्या ये सीजन भी पिछले सीजन्स की तरह लोगों को एंटरटेन करता है या नहीं.

advertisement

बहरहाल, एक के बाद एक टीवीएफ अपनी सीरीज के नए सीजन का ऐलान करती जा रही है. टीवीएफ ने कई ऐसी वेब सीरीज बनाए हैं, जो काफी ज्यादा पॉपुरल हुए. कुछ समय पहले ही मेकर्स ने ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का भी ऐलान किया. ‘पंचायत 3’ 28 मई से स्ट्रीम होने वाली है. वहीं अब ‘गुल्लक 4’ की भी रिलीज डेट बता दी गई है.

advertisement

Related Articles

close