राऊ-डॉ. अंबेडकर नगर यार्ड के दोहरीकरण के कारण ट्रेनों का आवागमन प्रभावित, कई गाडिय़ां निरस्त

By AV NEWS

इंदौर-बिलासपुर, रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का उज्जैन से संचालन

इंदौर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट और ऑर्जिनेट होने वाली ट्रेन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के राऊ-डॉ. अंबेडकर नगर खंड के दोहरीकरण कार्य में प्रस्तावित ब्लॉक से कुछ ट्रेनें निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होगी, वहीं कुछ ट्रेन का संचालन अन्य स्टेशन से किया जाएगा। इस में इंदौर-बिलासपुर, रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का संचालन उज्जैन से किया जाएगा।

16 से 31 मई तक निरस्त रहने वाली ट्रेन

09198 डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर स्पेशल, 09197 इंदौर डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल, 09542 इंदौर डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल डेमू, 09541 डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर स्पेशल डेमू। 09560 इंदौर डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल डेमू, 09559 डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर स्पेशल डेमू।

ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेन इंदौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा इंदौर स्टेशन से ही शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। इस दौरान इंदौर-डॉ. अंबेडकर नगर- इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी। इसमें 15 से 30 मई तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस। १6 से 31 मई डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली 12919 डॉ. अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस।

16 से 31 मई तक भोपाल से चलने वाली 19324 भोपाल डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस।

16 से 31 मई तक डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली 19323 डॉ. अंबेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस 29 एवं 26 मई को कामाख्या से चलने वाली 19306 कामाख्या डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस।

16, 23 एवं 30 मई को डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली 19305 डॉ. अंबेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस 14, 21 एवं 28 मई को यशवंतपुर से चलने वाली 19302 यशवंतपुर डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस।

19 एवं 26 मई को डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली 19301 डॉ. अंबेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस।

16 से 31 मई तक रतलाम से चलने वाली 09348 रतलाम डॉ. अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल 16 से 31 मई तक डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली 09347 डॉ. अंबेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल।

16 से 31 मई तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09548 रतलाम डॉ. अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल।

16 से 31 मई तक डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली 09547 डॉ. अंबेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल। 16 से 31 मई तक रतलाम से चलने वाली 09536 रतलाम डॉ. अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल।

16 से 31 मई तक डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली 09535 डॉ. अंबेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल।

16 से 31 मई तक डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली 09389 डॉ. अंबेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल। 16 से 31 मई तक रतलाम से चलने वाली 09390 रतलाम डॉ. अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल।

15, 22 एवं 29 मई को नागपुर से चलने वाली 12924 नागपुर डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस। 21 एवं 28 मई को डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी 12923 डॉ. अंबेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस।

इंदौर के अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होने वाली ट्रेन

15 से 30 मई तक प्रयागराज से चलने वाली 14116 प्रयागराज डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. अंबेडकर नगर के मध्य निरस्त रहेगी।

16 से 31 मई तक डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली 14115 डॉ. अंबेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर से चलेगी तथा डॉ. अंबेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर के मध्य निरस्त रहेगी।

15 से 30 मई तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।

16 से 31 मई तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी।

16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 मई को रीवा से चलने वाली 11703 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से डॉ. अंबेडकर नगर के मध्य निरस्त रहेगी।

17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 मई को डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली 11704 डॉ. अंबेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा डॉ. अंबेडकर नगर से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी।

16, 23 एवं 30 मई को डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर पटना स्पेशल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा डॉ. अंबेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर तक निरस्त रहेगी।

17 एवं 24 मई को पटना से चलने वाली 09344 पटना डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. अंबेडकर नगर के मध्य निरस्त रहेगी।

Share This Article