फोरलेन से चिंतामन गणेश मंदिर की पार्किंग पर संकट

पार्किंग की जगह पर बनेगा रोड, दर्शनार्थियों के लिए बनाना पड़ेगी नई पार्किंग

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चिंतामन गणेश मंदिर फोरलेन से जुडऩे जा रहा है लेकिन बड़ा संकट यह भी सामने आने की आशंका है कि इससे पार्किंग खत्म हो जाएगी। इससे देशभर से आने वाले दर्शनार्थियों के सामने समस्या खड़ी हो सकती है। नई पार्किंग के लिए अभी जमीन तय नहीं है।

सिंहस्थ 2028 में चिंतामन गणेश मंदिर जाना आसान होगा, क्योंकि सरकार इसे इंदौर और उज्जैन, दोनों ओर से फोरलेन द्वारा जोडऩे जा रही है। लालपुल से चिंतामन गणेश मंदिर तक फोरलेन बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका भूमिपूजन कर चुके हैं और लोक निर्माण विभाग ठेका दे चुका है। सर्वे में यह बात सामने आई है कि फोरलेन चिंतामन गणेश मंदिर की पार्किंग से होकर गुजरेगा जिससे पार्किंग पूरी तरह खत्म हो सकती है। हर बुधवार मंदिर में दर्शन करने के लिए कई श्रद्धालु आते हैं। अधिकांश दर्शनार्थी वाहनों से आते हैं। इस कारण पार्किंग जरूरी है। वर्तमान में मंदिर के बाहर जवासिया रोड से लगी पार्किंग है जो पूरी तरह नि:शुल्क है।

advertisement

फोरलेन से जुडऩे से बढ़ेंगे दर्शनार्थी

चिंतामन गणेश मंदिर ऐसा दुर्लभ मंदिर है जहां बिना मुहूर्त के लग्न लिखे जाते हैं और जोड़ों के विवाह किए जाते हैं। चैत्र माह में कई दर्शनार्थी अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर चिंतामन जत्रा में दर्शन करने आते हैं। फोरलेन से मंदिर जुडऩे के कारण दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी।

advertisement

इंदौर एयरपोर्ट से जुड़ेगा मंदिर
इंदौर से उज्जैन तक नया फोरलेन बनाया जाएगा। जिसकी लागत 950 करोड़ रुपए और लंबाई 65 किलोमीटर होगी। दावा किया जा रहा है कि इसके निर्माण के बाद इंदौर से उज्जैन की दूरी कार और बाइक से महज 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी। नया फोरलेन रोड इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर तक बनाया जाएगा, जो इंदौर में सुपर कॉरिडोर से सीधे कनेक्ट होगा। यानी यात्री इंदौर एयरपोर्ट से बायपास फोरलेन सडक़ मार्ग से चलकर सीधे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंच सकेंगे।

वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होने से सडक़ मार्ग पर यातायात सुगम और सुरक्षित होगा। नया फोरलेन उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग से जुडक़र चंद्रावतीगंज, अजनोद, खजूरिया, हातोद, गांधी नगर के रास्ते इंदौर एयरपोर्ट तक बनेगा। करीब 65 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन से मंदिर का आवागमन सुगम होगा।

Related Articles

close