ट्रम्प-पुतिन के बीच 3 घंटे बैठक, कोई डील नहीं हुई

अलास्का के एंकोरेज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आमने-सामने मुलाक़ात करीब तीन घंटे चली, लेकिन न रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर सहमति बन पाई और न कोई ठोस समझौता हो सका.ट्रंप ने कहा, “कोई समझौता तब तक नहीं होता, जब तक असल में समझौता नहीं हो जाता.” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों देश किसी समझौते तक नहीं पहुंच सके.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुतिन ने संघर्ष ख़त्म करने की बात की, लेकिन “मूल कारण” दूर करने का ज़िक्र किया और अगली मुलाक़ात के लिए मॉस्को में मिलने का संकेत दिया.
मुलाक़ात के बाद संयुक्त बयान जारी हुआ, लेकिन दोनों नेताओं ने पत्रकारों के सवाल नहीं लिए.बातचीत वन-ऑन-वन (सिर्फ़ दोनों नेताओं के बीच) से आगे बढ़कर थ्री-ऑन-थ्री (दोनों नेताओं के साथ दो-दो सलाहकारों के बीच) के फ़ॉर्मेट में हुई.इस बैठक के राजनीतिक और कूटनीतिक संकेत भारत के लिए भी अहम हैं,
क्योंकि बातचीत से पहले ट्रंप ने भारत के रूस से तेल आयात को निशाना बनाते हुए बयान दिया था. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह दबाव भारत के ज़रिए रूस को संदेश देने की ट्रंप की रणनीति का हिस्सा है.