वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पॉडकास्ट का वीडियो लिंक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। लेक्स फ्रिडमैन को दिए करीब 3 घंटे के एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ने ह्यूस्टन में 2019 के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का जिक्र किया था और बताया था कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप का एक इशारा उनकी याद में बना हुआ है।
मोदी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि “उनमें (ट्रंप में) हिम्मत है। वे अपने फैसले खुद लेते हैं। उनका अमेरिका फर्स्ट वाला नजरिया है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि ये कुछ ऐसे गुण हैं जिनसे वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में प्रभावित हुए हैं।
इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जाने-माने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर फ्रिडमैन से कहा, कि “ह्यूस्टन में हमारा एक कार्यक्रम था, हाउडी मोदी। राष्ट्रपति ट्रंप और मैं दोनों वहां थे और पूरा स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था। अमेरिका में किसी कार्यक्रम में भारी भीड़ एक बहुत बड़ा क्षण होता है। जहां खेलों में स्टेडियमों में भीड़ होना आम बात है, वहीं राजनीतिक रैली के लिए यह असाधारण था।”
प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू में आगे कहा कि “भारतीय प्रवासी बड़ी संख्या में जमा हुए थे। हम दोनों ने भाषण दिया और वह नीचे बैठ कर मेरी बातें सुनते रहे। यह उनकी विनम्रता है। अमेरिका के राष्ट्रपति दर्शकों के बीच बैठे थे और मैं मंच से बोल रहा था, यह उनकी ओर से एक शानदार भाव-भंगिमा थी।” प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट में बताया कि अपना भाषण खत्म करने के बाद उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया और उनसे स्टेडियम का चक्कर लगाने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने कहा कि “उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए सहमति जताई और उन्होंने मेरे साथ चलना शुरू कर दिया। उनकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था चौंक गई। मेरे लिए, वह क्षण वास्तव में दिल को छू लेने वाला था, इसने मुझे दिखाया कि इस व्यक्ति में साहस है।
वह अपने फैसले खुद लेते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने मुझ पर और मेरे नेतृत्व पर इतना भरोसा किया कि वह भीड़ में मेरे साथ आगे बढ़ गये। यह आपसी विश्वास की भावना थी और हमारे बीच बना एक मजबूत बंधन था, जिसे मैंने उस दिन वास्तव में देखा था।”