एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 5, तेरा यार हूं मैं और क्राइम पेट्रोल जैसे शो में नजर आ चुके अभिनेता नितिन चौहान का निधन हो गया है। एक्टर के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। महज 35 साल की उम्र में एक उभरते हुए सितारे का इस तरह चले जाना। उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बहुत ही दुखद है।
एक्टर की मौत के बाद उनके साथ काम करने वाले कई सितारे और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है। कोई भी यह यकीन नहीं कर पा रहा है कि नितिन अब उनके बीच नहीं रहें। एक्टर का निधन हुआ है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उनके एक करीबी दोस्त ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने आत्महत्या की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन के करीबी दोस्त का कहना है कि एक्टर ने आत्महत्या की है। सुसाइड की जानकारी इस करीबी दोस्त को खुद नितिन के पिता और बहन ने दी है। नितिन अलीगढ़ के रहने वाले थे और कई सालों से मुंबई में ही रह रहे थे। 7 नवंबर को उनका निधन हुआ जिसके बाद परिवार को सूचित किया गया। परिवार वाले मुंबई पहुंचे और शव लेकर अलीगढ़ के लिए रवाना हुए।
नितिन के दोस्त कुलदीप ने बताया कि “उन्हें सुबह पता चला कि नितिन की मौत हो गई है। मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है। हम भी उतने ही सदमे में हैं जितना कि सब है, क्योंकि अगले महीने वह दिल्ली आने वाला था और हम खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जाने वाले थे। हमारी जिंदगी की बहुत सारी यादें एक दूसरे से जुड़ी हुई है।”