प्लेटफार्म नंबर एक और तीन पर ट्रेनों से टकराकर महिला सहित दो वृद्धों की मौत

मंदिर जाने का कहकर घर से निकले थे वृद्ध अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी वृद्धा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 व 3 पर दो वृद्धों की ट्रेन से टकराने के बाद मृत्यु हो गर्ई। दोनों मामलों में जीआरपी ने केस दर्ज परिजनों को सूचना दी और शवों का पोस्टमार्टम कराया। हाटकेश्वर कालोनी निवासी 74 वर्षीय भंवरलाल पिता हीरालाल नायक शनिवार सुबह 9 बजे घर पर मंदिर जाने का कहकर निकले थे।

दोपहर तक वह घर नहीं लौटे। इधर जीआरपी को स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि प्लेटफार्म 3-4 के बीच पटरियों पर अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है। पुलिस ने यहां पहुंचकर देखा वृद्ध का शव पड़ा था। उनके सिर में चोंट के निशान थे। शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाकर पुलिस ने परिजन को सूचना दी। परिजन ने बताया कि भंवरलाल सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। रिटायरमेंट के बाद हाटकेश्वर में रहने लगे। उनका 1 बेटा और 2 बेटियां हैं।

advertisement


इसी प्रकार अयोध्या में रहने वाली 69 वर्षीय कृपाला देवी पति अमरप्रताप सिंह साबरमती एक्सप्रेस के स्लिपर कोच एस-4 में बैठकर अहमदाबाद के लिए यात्रा कर रही थीं। उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर कृपाला देवी कुछ सामान खरीदने ट्रेन से उतरीं। इसी दौरान ट्रेन चलने लगे।

वृद्धा ने चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास किया इसी दौरान वह पटरियों पर गिरकर गंभीर घायल हो गईं। लोगों की मदद से उनको पटरी के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। नाती विवेक निवासी अहमदाबाद ने बताया कि दादी अयोध्या से अहमदाबाद में परिवार से मिलने आ रही थीं। वह ट्रेन में अकेली थीं। उनके पास बैठी महिला के पास मेरा मोबाइल नंबर था। उन्होंने ही सबसे पहले मुझे मोबाइल पर कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद हम लोग उज्जैन पहुंचे और जानकारी ली। जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

advertisement

Related Articles

close