Advertisement

दर्शनार्थियों की तूफान ट्राले में जा घुसी, दो लोगों की मौत

आठ दिन पहले देवदर्शन के लिए निकले थे, उज्जैन पहुंचने से पहले हादसा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। तेलंगाना के दर्शनार्थियों की तूफान गाड़ी मंगलवार तडक़े देवास रोड पर ट्राले में घुस गई। घटना में ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर है।

 

तेलंगाना के मेहबूब नगर जिले के पारदीपुरा निवासी ७ युवाओं की टीम करीब 8 दिन पहले देव दर्शन के लिए तूफान गाड़ी से रवाना हुए थे। शिर्डी और ओंकारेश्वर के दर्शन के बाद ये लोग उज्जैन आ रहे थे। देवास होते हुए उज्जैन आते वक्त मंगलवार तडक़े करीब 3 बजे उनकी तूफान चंदेसरा के पास पुल के नीचे सामने आ रहे पाइप से भरे एक ट्राले में जा घुसी।

Advertisement

दुर्घटना में ड्राइवर नरसिंह्म और उसके साथ बैठे गगन की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य मलेश पिता नरसप्पा, रामप्पा पिता भुजप्पा और शिवकुमार घायल हो गए। साथ में मौजूद दो और दोस्तों दुर्घटना में सुरक्षित हैं। वे ही 112 की मदद ने सभी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर उनकी बॉडी पोस्टमार्टम रूम में रखवा दी। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शाम तक उनके उज्जैन आने की संभावना है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। घायलों में एक शिवकुमार की स्थिति नाजुक है उसका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

बाइक सहित गड्ढे में गिरा, मौत

Advertisement

उज्जैन। राधास्वामी सत्संग पाइंट के पास 1 जनवरी की रात साढ़े आठ बजे रमेश पिता घासी बंजारा (५०) निवासी नागझिरी बाइक सहित गिर गया था। गंभीर घायल होने पर उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार शाम ७ बजे रमेश की मौत हो गई। इस मामले में उन्हेल पुलिस ने गड्ढा खोदकर खुला छोडऩे वाले आरोपियों के खिलाफ धारा १०६ (१) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Related Articles