दुकान पर आया, सामान निकलवाया, मौका पाकर ले उड़ा 5 हजार की सिगरेट, ऋषिनगर कॉम्प्लेक्स स्थित जनरल स्टोर में वारदात
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शहर में इन दिनों एक ऐसा चोर घूम रहा है जिसने पिछले दिनों अलग-अलग जगह चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया लेकिन तरीका एक ही तरह का रहा। दोनों दुकानदारों से उसने सामान निकलवाया और मौका पाकर हजारों का माल लेकर रफूचक्कर हो गया। एक घटना सांवेर तो दूसरी ऋषिनगर कॉम्प्लेक्स की है। दोनों घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। फरियादी ने माधवनगर थाने में आवेदन दिया है।
दरअसल, ऋषिनगर कॉम्प्लेक्स में बाबा प्रोव्हिजन के नाम से जनरल स्टोर है जिसे वेदनगर में रहने वाले राकेश दलाल संचालित करते हैं। सोमवार सुबह उनके पास एक शख्स पहुंचा। उसने कहा कि पार्टी के लिए उसे काफी सामान चाहिए। उसने पहले चिप्स, फिर सिगरेट निकलवाई और उसे एक बोरे में भरवा लिया।
इसके बाद उसने राकेश दलाल से कहा कि उसे पानी की बोतल का कैरेट भी चाहिए, जैसे ही राकेश वह लेने गए तो मौका पाकर उक्त चोर ने बोरे में पॉलीथिन में रखे सिगरेट के पैकेट निकालकर अपने बैग में रख लिए। इसके बाद उसने राकेश से कहा कि वह सामने से सब्जी खरीदकर आता है। जब काफी देर तक वह शॉप पर नहीं आया तो राकेश को शंका हुई, उन्होंने बोरा चैक किया तो सिगरेट के पैकेट की थैली गायब थी। इसके बाद उसकी आसपास तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। राकेश दलाल ने बताया कि चोरी गए सिगरेट के पैकेट की कीमत करीब ५ हजार रुपए है। उन्होंने माधवनगर थाने में शिकायती आवेदन दिया है।
सोशल मीडिया पर अलर्ट
वारदात के बाद उक्त चोर के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। इसके लिए रील चलाई जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि यह शख्स विशेषकर किराना और जनरल स्टोर पर पहुंचता है और बहुत सारा सामान लेने के बहाना वारदात को अंजाम देता है इसलिए इससे बचकर रहें।
सामान रखते नजर आया
जब दुकान में लगे सीसीटीवी चैक किए गए तो उक्त चोर अपने बैग में सामान रखते नजर आया। इसकी जानकारी दुकान संचालक ने माधवनगर पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना कर फुटेज देखे हैं। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।
पहले सांवेर में दिया वारदात को अंजाम
इसी अंजान चोर ने ५ मार्च को सबसे पहले सांवेर मेें भी इसी तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यहां उसने भीड़ का फायदा उठाते हुए सामान निकलवाया और फिर उसे बैग में रखकर मौका मिलते ही बाइक से भाग निकला। इसका भी सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उज्जैन में हुई वारदात की जानकारी सांवेर के रहने वाले शख्स को फेसबुक के माध्यम से मिली जिसके बाद वह राकेश दलाल से मिलने उज्जैन पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।