MP नौतपा के चौथे दिन भी तेज आंधी-बारिश,उज्जैन समेत कई जिलों में पानी गिरा

मध्यप्रदेश में नौतपा के चौथे दिन भी आंधी-बारिश का दौर जारी है। बुधवार को इंदौर, उज्जैन, खरगोन, राजगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और धार समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, रतलाम, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, देवास, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, पांढुर्णा, गुना, अशोकनगर, नीमच, इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, बालाघाट, नर्मदापुरम, डिंडौरी, मंडला और जबलपुर में मौसम बदल सकता है।इस दौरान 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।