UJJAIN-INDORE फोरलेन पर निजी कंपनी वसूलेगी Toll Tax

उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर निजी कंपनी वसूलेगी टोल टैक्स, टेंडर इसी माह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन।इंदौर-उज्जैन फोरलेन की टोल वसूली निजी हाथों में सौंपी जा रही है। इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो भी ठेका लेेगा वह यहां से टोल वसूलेगा।इंदौर-उज्जैन फोरलेन के लिए एपमपीआरडीसी ने टेंडर जारी किए हैं।
इस फोरलेन से सालाना 24.60 करोड़ रुपए के शुल्क वसूली होने की संभावना है। एक साल की अवधि के लिए टोल वसूली दी जाएगी।
मप्र सड़क विकास प्राधिकरण ने पिछले महीनों में उज्जैन-इंदौर फोरलेन को अपने हाथों में ले लिया था। दरअसल टोल कंपनी द्वारा सड़क का ठीक तरह से रखरखाव नहीं किया जा रहा था।
लगातार शिकायत आने के बाद एमपीआरडीसी ने टोल कंपनी महाकाल टोलवेज को हटाकर अपने कर्मचारी बैठा दिए थे। फिलहाल एमपीआरडीसी के कर्मचारी ही टोल वसूली कर रहे हैं।
अब इस कार्य के लिए सालाना टोल वसूली के लिए टेंडर जारी किया है। इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर दो जगहों पर टोल वसूला जाता है।









