केडी गेट रोड को लेकर नई अड़चन चौराहे के चौड़ीकरण पर लगा ‘ब्रेक’

By AV NEWS 1

जैन मंदिर शिफ्ट करने का काम भी धीमा पड़ा, कोर्ट ने दिया स्टेआर्डर

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:केडी गेट रोड चौड़ीकरण का काम पूरा होने में अब नई कानूनी अड़चन आ गई है। लालबाई फूलबाई चौराहे को डेवलप करने की योजना पर कोर्ट का ब्रेक लग गया है। चौराहे की सीमा में पाटीदार समाज धर्मशाला का हिस्सा लेने पर कोर्ट ने स्टे ऑर्डर दे दिया है। केडी गेट तरफ चौराहा विकसित करने पर कोर्ट पहले ही स्टे दे चुका है।

केडी गेट से इमली तिराहा तक करीब 1200 मीटर लंबी रोड को चौड़ा करने में नगर निगम और जिला प्रशासन की बाधाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगाकर रोड चौड़ीकरण की सीमा में आ रहे सभी धर्मस्थलों को शिफ्ट कर दिया है। कुछ धर्मस्थलों का हिस्सा हटाने का काम अभी चल रहा है।

इस कारण निगम का काम भी ठंडा पड़ गया है। निगम प्रशासन ने लालबाई फूलबाई चौराहे को सुंदर बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। इसके लिए लालबाई फूलबाई चौराहे को चौड़ा करने के लिए पाटीदार समाज धर्मशाला का हिस्सा लेकर डीपीआर तैयार की गई है। धर्मशाला में राम मंदिर भी है। इसे हटाने को लेकर अब निगम प्रशासन को नई कानूनी लड़ाई लडऩा पड़ेगी। कोर्ट ने ट्रस्ट की याचिका पर स्टे ऑर्डर दे दिया है। इससे चौराहा डेवलप करने का काम भी रुक गया

जैन मंदिर का हिस्सा हटाने का चल रहा काम…

नयापुरा चौराहे से आगे पार्श्वनाथ जैन मंदिर को हटाने का काम समाज द्वारा किया जा रहा है। इसका काम धीमी गति से चल रहा है। ट्रस्ट पदाधिकारियों के अनुसार प्राचीन मंदिर होने के कारण सावधानी से काम कराया जा रहा है। दूसरी ओर निगम प्रशासन इसके जल्द हटने का इंतजार कर रहा है ताकि चौड़ीकरण का काम जल्द पूरा किया जा सके।

इधर….गाड़ी अड्डा से बड़े पुल तक रोड 60 फीट करने का सर्वे पूरा, अब बनेगा एस्टीमेट

मकानों का डिटेल सर्वे नए सिरे से होगा, लोगों में संशय बरकरार

उज्जैन। सिंहस्थ 2028 से पहले शहर के मार्गों के चौड़ीकरण के क्रम में नगर निगम ने गाड़ीअड्डा से शिप्रा नदी के बड़े पुल तक की रोड को 60 फीट चौड़ा करने की योजना का सर्वे पूरा कर लिया है। अब इसका एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। रोड के मकानों को शिफ्ट करने पर अभी संशय बना हुआ है। इसके लिए सेंटर लाइन डालकर दोबारा सर्वे किया जा सकता है। गाड़ी अड्डा से बड़े पुल तक करीब ढाई किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण करने की तैयारी चल रही है। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने बताया प्रारंभिक सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन इसमें केवल रोड की लंबाई और चौड़ाई का सर्वे किया गया है। इसके आधार पे रोड चौड़ीकरण पर होने वाले खर्च का एस्टीमेट तैयार होगा। अभी सर्वे में यह साफ नहीं हो सका है कि कौनसे मकान कितने हटाए जाएंगे। इससे रहवासियों में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।

Share This Article