चोरी की 162 बाइक जब्त, उज्जैन एसपी ने किया खुलासा

बाइक चोरी के मामले में प्रदेश का सबसे बड़ा खुलासा,18 आरोपी पकड़े
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन :कंजर डेरों पर दबिश और सघन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने 162 बाइक के साथ 18 आरोपी पकड़े हैं। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया। एक साथ 162 चोरी की बाइक का खुलासा प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा है। चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। इनपुट के आधार पर उज्जैन पुलिस ने देवास , रतलाम और उज्जैन जिले के गांवों में दबिश दी गई।
आरंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जप्त बाइकों में से कई बाईक का उपयोग चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदात करने में किया जाता था।पुलिस ने जप्त 162 बाईक की सूची सार्वजनिक की है ताकि बाइक का मॉडल और नंबर देखकर उनके मालिक पुलिस से संपर्क कर नियमों का पालन करते हुए बाइक प्राप्त कर सके। वहीं इसके साथ ही बाइक की चोरी कैसे रोकी जाए इस विषय में भी गाइड लाइन जारी की है।
View this post on Instagram
इसके साथ ही बाइक चोरी के मामलों में अपराधी रहे चोरों से भी कड़ाई से पूछताछ की गई। प्राप्त इनपुट के आधार पर उज्जैन पुलिस ने देवास , रतलाम और उज्जैन जिले के कई गांव में दबिश दी। अलग-अलग समय पर दी गई। दबीस में कुल 162 वाहन पकड़े गए। मामले में अलग-अलग क्षेत्र से कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। आरंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जप्त बाइकों में से कई बाईक का उपयोग चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदात करने में किया जाता था।
पुलिस ने जप्त 162 बाईक की सूची सार्वजनिक की है ताकि बाइक का मॉडल और नंबर देखकर उनके मालिक पुलिस से संपर्क कर नियमों का पालन करते हुए बाइक प्राप्त कर सके। वहीं इसके साथ ही बाइक की चोरी कैसे रोकी जाए इस विषय में भी गाइड लाइन जारी की है।
ऐसे बचे वाहन चोरी की वारदात से
सुरक्षित पार्किंग में अपने वाहन खड़े करें, सीसीटीवी कैमरे लगे स्थानों पर ही वाहन पार्क करें। सुनसान या अंधेरी जगहों पर वाहन खड़े ना करें।
लॉक सिस्टम का उपयोग करें, हमेशा हैंडल लॉक करें। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक लॉक
या चेन लॉक का उपयोग करें।
जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगवाए। अलार्म सिस्टम लगवाएं जिससे की वाहन चोरी के प्रयास के दौरान आवाज करें।
अपने दाेपहिया वाहन को सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा समय तक न छोड़ें।
इंजन इम्मोबिलाइज़र का उपयोग करें, जिससे बिना सही चाबी के वाहन स्टार्ट न हो सके।
अपने वाहन में डबल लॉकिंग सिस्टम लगवाएं जैसे कि क्लच लॉक और गियर लॉक, यह वाहन को स्टार्ट करना और हिलाना मुश्किल बनाता है।
वाहन को घर के अंदर रखें या घर के परिसर में खड़ा करें।