Advertisement

उज्जैन बनेगा स्प्रिचुअल सिटी, 5 को वेलनेस समिट

देश-दुनिया के ख्यात सेंटरों के आने की उम्मीद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन को स्प्रिचुअल सिटी बनाने की तैयारी अब प्रशासनिक स्तर पर जोरों से शुरू हो गई है। अब तक बाबा महाकाल और ङ्क्षसहस्थ से पहचाना जाने वाला उज्जैन अब वेलनेस और स्प्रिचुअल स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित करेगा। श्रद्धालुओ, पर्यटकों को धार्मिक सुख संग मानसिक संतुष्टि, भावनात्मक आनंद और स्वास्थ्य प्रदान करने की पहल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है।इसी कड़ी में 5 जून को उज्जैन में स्प्रिचुअल और वेलनेस समिट होने जा रही है। जिसमें कई ख्यात सेंटर के आने की संभावना है।

अब तक आौद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में इन्वेस्टर समिट की जा रही थी। अब इसी तर्ज पर प्रदेश में पहली बार स्प्रिचुअल और वेलनेस क्षेत्र के विकास व निवेश को बढ़ावा देने के लिए स्प्रिचुअल एंड वेलनेस समिट का आयोजन किया जा रहा है। एमपीआइडीसी के माध्यम से यह आयोजन धार्मिक, ऐतिहासिक व आध्यात्मिक नगरी उज्जैन की अंजुश्री होटल में ं होगा। इसमें देश के प्रतिष्ठित आध्यात्मिक मार्गदर्शक, नीति निर्माता, आयुर्वेद, योग और जीवनशैली से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने बताया, कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। अंजुश्री होटल में समिट का आयोजन होगा।

Advertisement

आयोजन से यह होगा
वेलनेस सेंटर में लोग शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। यह केंद्र प्राकृतिक वातावरण में होते हैं, इनसे आगंतुकों को प्रकृति से गहराई से जुडऩे और आत्मिक शांति का अनुभव मिलता है। वह आज की तनावभरी जिंदगी से बाहर निकल कर सकारात्मक ऊर्जा के साथ फिर से क्रियाशील होते हैं। मेडिकल, स्प्रिचुअल व वेलनेस टूरिज्म के रूप में देश-विदेश में कई सेंटर डेवलप हो रहे हैं। प्रदेश में इसी कड़ी में उज्जैन को विकसित किया जा रहा है। यह सेँटर बड़े निवेश के साथ ही नए रोजगार भी पैदा करते हैं। उज्जैन में इस तरह के सेंटरों के लिए उपयुक्त माहौल और वातावरण है। इन्ही संभावना को देखते हुए समिट की जा रही है।

इनके आने की संभावना

Advertisement
  • परमार्थ निकेतन, पतंजति आयुर्वेद
  • शतायु आयुर्वेदा योगा रिट्रीट
  • जिवाया वेलनेस, द सॉलिटेयर ग्रुप
  • खेओनी वेलनेस,
  • लेजर होटल
  • एक्सफन, आत्ममंथन
  • आकार वेलनेस रिट्रीट
  • जेएमटी रिसोर्ट,
  • आयुष ग्राम वेलनेस सेंटर,
  • केवल्याधाम, निसर अहमदाबाद
  • हार्टफुलनेस इंटरफेथ प्रोग्राम एंड इवेंट
  • आर्यन भारत फूड एंड हर्ब्स प्रालि
  • स्पेस डेवलपर्स कॉर्पोरेशन
  • विट एक्जीक्यूटर्स प्रालि
  • एमपी आयुष डिपार्टमेंट

5 जून को स्प्रिचुअल एंड वेलनेस समिट होटल अंजुश्री में होगी। इसमें देश के जाने-माने विशेषज्ञ, निवेशक शामिल होंगे। उज्जैन को वेलनेस कैपिटल बनाने की दिशा में यह अहम कदम है।
राजेश राठौर, ईडी एमपीआईडीसी उज्जैन

Related Articles