Advertisement

उज्जैन के माखनसिंह बने कप्तान

जम्मू-कश्मीर में 2 दिसंबर से तीन राज्यों का टी-20 टूर्नामेंट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मुकम्मिल खान उपकप्तान नियुक्त

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान और जम्मू-कश्मीर दिव्यांग वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन राज्यों की राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 3 दिसंबर तक पूंछ स्पोर्ट्स स्टेडियम, जम्मू कश्मीर में किया जाएगा।

Advertisement

टूर्नामेंट न केवल दिव्यांगजनों की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का मंच प्रदान करेगा, बल्कि खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर भारत-श्रीलंका दिव्यांग क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन भी किया जाएगा। यह सीरीज दिसंबर 2024 में श्रीलंका में आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट के लिए मप्र दिव्यांग क्रिकेट टीम की घोषणा की गई। टीम का चयन डिवीजनल टूर्नामेंट्स और राष्ट्रीय आयोजन में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उज्जैन के माखनसिंह राजपूत को कप्तान और भोपाल के मुकम्मिल खान को उपकप्तान नियुक्त किया है।

टीम की घोषणा दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन, मप्र के उपाध्यक्ष अंकित शर्मा ने की। टीम में अंकित सिंह (मैहर), रामबरन यादव (ग्वालियर), अमन अंजना (इंदौर), अनिल गुज्जर (इंदौर), मिथिलेश सिंह (सतना), दिनेशसिंह (सतना), मानसिंह (सीहोर), अनिल चौहान (बड़वानी), विकास यादव (खरगोन), प्रवेश (ग्वालियर), वेदांत गुप्ता (भोपाल), शुभम मिश्रा (रीवा), अंकुर वर्मा (जबलपुर) शामिल है।

Advertisement

Related Articles