उज्जैन। इंदौर में आयोजित ओपन स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट उज्जैन की वानधी चौधरी ने जीत लिया। अंडर 15 बालिका में वानधी चौधरी ने धार की अविका वर्मा को 21-5, 21-10 से हराया। वानधी का सिलेक्शन इससे पहले स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (साईं) में हो चुका है।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे