महाकाल मंदिर से निकली उमा माता की सवारी

By AV News

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में उमा सांझी महोत्सव समापनपर शुक्रवार को होगा। शाम को महाकाल मंदिर से उमा माता की सवारी निकली ।महाकालेश्वर मंदिर में उमा सांझी महोत्सव के पांच दिवसीय आयोजन के तहत मंदिर परिवार के पुजारी, पुरोहित गणो द्वारा प्राचीन सांझी की शिला पर प्रतिदिन रंगोली से संजा का निर्माण किया गया। भगवान महाकालेश्वर के विभिन्न स्वरूपों की झांकी सजायी गई।

शुक्रवार को परम्परानुसार मंदिर प्रांगण से उमा माता की सवारी निकाली गई । मंदिर के सभामंडप में पूजन के बाद उमा माता की सवारी महाकाल चौराहा, महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, नईसडक़, कंठाल, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार, कार्तिक चौक एवं मोढ़ की धर्मशाला, रामानुज कोट होते हुए क्षिप्रा के तट पर पहुंची ।

शिप्रा तट रामघाट पर जवारे, संजा विसर्जन एवं पूजन के बाद सवारी कहारवाड़ी, बक्षी बाजार एवं महाकाल रोड़ होते हुए वापस श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंची । सवारी में श्री उमा माता पालकी में रजत का विग्रह, डोल रथ पर गरूड़ व माताजी की प्रतिमा तथा भगवान श्री महेश विराजित होकर निकले ।

Share This Article