ऑनलाइन जॉब तलाशने वाले बेरोजगार युवा ठगी का शिकार

By AV News

साइबर ठगों द्वारा अलग-अलग तरीकों से की जा रही लोगों के साथ ठगी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं और टीनएजर्स को साइबर ठगों से सतर्क रहने की जरूरत है। इन दिनों ऐसे युवा और टीनएजर्स साइबर ठगों के निशाने पर हैं, क्योंकि नौकरी की तलाश में सीवी ऐप या वेबसाइट पर अपलोड करने वाले युवाओं व टीनएजर के साथ ठगी के मामले बीते कुछ सालों में बढ़े हैं।

जानकारों की माने तो साइबर एक्सपर्ट के पास हर माह टीनएजर से ठगी के तीन से चार मामले आ रहे हैं। वास्तविक संख्या इससे तीन गुना ज्यादा संभावित है क्योंकि डर के मारे बच्चे अपने बड़ों से इसे शेयर नहीं करते। साइबर एक्सपर्ट की सलाह है कि बिना इंटरव्यू या एग्जाम के कभी जॉब नहीं मिलती है। जॉब देने वाली कंपनी के विज्ञापन को अच्छे से परखें। बिना प्रामाणिकता के पैसा न भरें। बड़ी कंपनियां कभी भी सोशल मीडिया या कॉल के जरिए किसी तरह का जॉब ऑफर नहीं करती। कंपनी के कार्यालय सीधे संपर्क करके जानकारी लें। अपनी निजी जानकारी या रिज्यूमे विश्वसनीय साइट पर ही शेयर करें।

पिछले माह पकड़ाई थी साइबर ठगों की बड़ी गैंग

साइबर सेल की टीम ने पिछले माह उज्जैन के एक व्यापारी को धमकाकर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद बिहार, झारखंड की साइबर ठगों की गैंग के 4 सदस्यों को पकड़ा था। हालांकि साइबर सेल की टीम ने जिन्हें पकड़ा उनमें से दो व्यक्ति के खातों का उपयोग सरगना ने किया था और दो व्यक्ति ऑनलाइन जानकारी एकत्र करने वाले थे। खास बात यह कि उक्त गैंग का सरगना आज दिनांक तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

सीबीआई तो कभी केंद्रीय मंत्रालय के अफसर बन कर बनाते हैं शिकार

साइबर ठगों द्वारा आये दिन अलग-अलग तरीकों से लोगों को ऑनलाइन संपर्क कर ठगा जा रहा है। ठगी का शिकार हुए कई लोग तो पुलिस जांच और कोर्ट जाने के कारण थाने अथवा साइबर सेल में शिकायत तक नहीं करते। पिछले 4 माह में सायबर सेल में लाखों रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतें पहुंचीं। लोगों ने पुलिस को दिये आवेदनों में उल्लेख किया था कि उनके मोबाइल पर सीबीआई अफसर बनकर सायबर ठगों ने धमकी दी और अपने खाते में रुपये डलवाये तो किसी व्यक्ति ने आवेदन में लिखा है कि केन्द्रीय मंत्रालय के अफसर का फोन आया जिन्होंने नाम व पते की जानकारी देकर अपनी बातों में उलझाने के बाद ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करवा लिये।

Share This Article