उपराष्ट्रपति करेंगे कालिदास समारोह का शुभारंभ

3.10 करोड़ रुपए के बजट को केंद्रीय समिति ने दिखाई हरी झंडी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस बार उज्जैन में 12 नवंबर से आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे। जल्द ही राज्य शासन की ओर से विधिवत आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में समारोह के आयोजन को लेकर हुई केंद्रीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समारोह के लिए 3.10 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी दे दी गई है।

सात दिवसीय कार्यक्रम जल्द तय होंगे
समारोह के लिए 3 करोड़ रुपए का बजट मिलने से अकादमी प्रशासन और संस्कृति विभाग इस आयोजन को इस बार अंतर्राष्ट्रीय रूप देने में जुट गया है। इसके लिए विदेशी संस्कृत विद्वानों से संपर्क कर उनकी सहमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अकादमी के पद्मभूषण पंडित सूर्यनारायण व्यास स्मृति संकुल में नया कारपेट लगाया जाएगा। रंगाई पुताई कर इसे समारोह के लिए आकर्षक रूप से सजाया जाएगा।
समारोह से पहले स्टेज का काम कराया जाएगा ताकि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अच्छे से हो सकें। समारोह के सात दिवसीय आयोजन केंद्रीय समिति की बैठक में फाइनल नहीं हो सके। सूत्रों के अनुसार एक दो दिन में सभी कार्यक्रम फाइनल कर आमंत्रण पत्र तैयार किया जाएगा।
गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक लेकर संकेत दे दिया कि राज्य सरकार सांस्कृतिक और रंगमंचीय कार्यक्रमों के प्रति भी संजीदा है, क्योंकि बरसों बाद मुख्यमंत्री की उपस्थिति में यह बैठक हुई। बरसों से यह बैठक संस्कृति मंत्री की अध्यक्षता में होती थी। बैठक में सदस्य रूप पमनानी और श्रीपाद जोशी भी शामिल हुए। सीएम डॉ. यादव ने दोनों सदस्यों को समारोह की तैयारी और कार्यक्रमों को फाइनल करने के लिए अधिकृत किया है।
इतिहास में कालिदास समारोह
पद्मभूषण स्व. पं. सूर्य नारायण व्यास ने 30 के दशक में उज्जैन में कालिदास जयंती का आयोजन शुरू किया था।
समारोह को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की परिकल्पना स्वर्गीय पं. व्यास ने ही की थी और इसके लिए कालिदास परिषद का गठन किया था।
1958 में अभा कालिदास समारोह का शुभारंभ भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्रप्रसाद ने किया था।
1979 सरकार ने उज्जैन में कालिदास अकादमी की स्थापना की थी।
शीघ्र फाइनल होंगे कार्यक्रम
समारोह में उपराष्ट्रपति को आमंत्रित करने पर सहमति बनी है। सात दिवसीय कार्यक्रम शीघ्र ही फाइनल किए जाएंगे।
डॉ. गोविंद गंधे, निदेशक कालिदास अकादमी








