VIP पाइंट से महाकाल मंदिर गर्भगृह में प्रवेश पर पार्षद को आपत्ति

By AV NEWS

व्यवस्था में बदलाव की मांग, धरने की चेतावनी

उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में शुल्क के अलावा वीआईपी पाइंट के आधार पर प्रवेश देने के मामले में कांग्रेस की एक पार्षद ने आपत्ति लेते हुए व्यवस्था बदलने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने धरने की चेतावनी भी दी हैं।

कांग्रेस की पार्षद सपना सांखला का कहना है कि वे महाकाल की नियमित दर्शनार्थी हैं और बीते कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि महाकाल मंदिर गर्भगृह में जाने के लिए 750 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाता है। इसी दौरान कई ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो बगैर शुल्क चुकाए महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजन-अर्चन कर रहे हैं।

इस संबंध में आपत्ति लेने पर मंदिर समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना रहता है कि वीआईपी पाइंट (मैसेज) के आधार पर अनुमति प्राप्त श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जाकर पूजन करने दिया जा रहा है।

पार्षद सांखला का कहना है कि आखिर ऐसा कौन सी पाइंट की व्यवस्था है जिसके आधार पर गर्भगृह में जाने वाले से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। यह भेदभावपूर्ण व्यवस्था है और इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। इसके लिए वे धरने भी देगी।

Share This Article