Advertisement

10 करोड़ की लागत से विराट आयंबिल एवं प्रवचन भवन बनेगा खाराकुआं में

5 मंजिला भवन में भू-तल पार्किंग, प्रवचन हॉल, धर्मशाला एवं अन्य सुविधाएं रहेंगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। संपूर्ण विश्व के जैन धर्मावलंबियों की आस्था के तीर्थ खाराकुआं उज्जैन में बनने वाले आयंबिल, उपाश्रय एवं धर्मशाला का भूमिपूजन, आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वर की निश्रा में हुआ।

देशभर के जैन अनुयायियों में प्रसिद्ध राजा श्रीपाल मयणा सुंदरी की तप स्थली उज्जैन में उन्हीं को समर्पित विराट आयंबिल भवन एवं धर्मशाला का निर्माण श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ तीर्थ पर होगा। 7 हजार वर्गफीट एरिया में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले 5 मंजिला भवन में भूतल पार्किंग, प्रवचन हॉल, धर्मशाला एवं अन्य सुविधाएं रहेंगी। आगामी सिंहस्थ महापर्व से पूर्व इसका निर्माण प्रस्तावित है। ताकि महाउत्सव में आने वाले भक्त भी इसका लाभ ले सकें। आचार्य देवेश विश्वरत्न सागर सूरीश्वर की निश्रा में विधि विधान से इसकी नींव रखी गई। खाराकुआं स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट के अंतर्गत सागर आराधना भवन के स्थान पर विराट ‘श्रीपाल मयणा आयंबिल आराधना भवन’ निर्मित होगा।

Advertisement

ट्रस्ट अध्यक्ष सौरभ सिरोलिया, सचिव नरेंद्र जैन दलाल के अनुसार मालवा के आराध्य आचार्य देवेश नवरत्न सागर सूरीश्वर के शिष्य भगवंत विश्वरत्न सागर सूरीश्वर ने भवन के निर्माण का संकल्प लिया। उनके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से प्रथम दिवस कार्यक्रम स्थल पर ही समाजजनों ने बढ़-चढक़र दान देने की घोषणा की। मालवा सहित अहमदाबाद बैंगलुरु, मुंबई, सूरत एवं सकल उज्जैन श्रीसंघ की उपस्थिति एवं सहयोग प्रोजेक्ट जल्द आकार लेगा।

कार्यक्रम दौरान गणिवर्य कीर्तिरत्न सागर, वरिष्ठ साध्वी दमीताश्रीजी, दिव्ययशाश्रीजी, सिद्धांत ज्योतिश्रीजी आदि ठाणा उपस्थित रहे। भवन निर्माण समिति का प्रमुख गौतमचंद धीग को बनाया गया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पारस जैन, जयंतीलाल जैन, सुदीप धींग, पारस हरणिया, नीलेश सिरोलिया, संजय पावेचा, अनिल शेखावत, प्रमोद जैन, संजय जैन, राजेश जैन, अशोक भंडारी, सौरभ जैन, अमित भंसाली, धर्मेंद्र तरवेचा, राजेश कटारिया सहित बड़ी संख्या में उज्जैन सकल संघ, मालवा महासंघ व नवरत्न परिवार के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles